मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240430-WA0152-1024x768.jpg)
आज दिनांक 30.04.2024 को श्रीमती सोनम सिंह क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए 03 पुलिस अधि0/कर्म0गण को उपहार भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये भावभीनी विदाई दी गई।
सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधि0/कर्म0गणों का विवरण निम्नवत है-
- उ0नि0ना0पु0 श्री सुशील बाबू मिश्रा
- उ0नि0ना0पु0 श्री रशीद अहमद
- अनुचर श्री राज कुमार