Latest News
रायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचार

उपायुक्त सह अध्यक्ष, आत्मा की अध्यक्षता में हुई आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक

Follow

Published on: 27-08-2024

प्रशिक्षण-परिभ्रमण कार्यक्रमों में मोटा अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने, बेहतर जल प्रबंधन एवं दलहन की खेती से संबंधित बेहतरीन तकनीक का प्रशिक्षण किसानों को देने का निर्देश

जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त सह अध्यक्ष, आत्मा श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई । बैठक में इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में आत्मा, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत किये जाने वाले कृषक गतिविधियों के बारे में चर्चा किया गया।

जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा ने बताया कि इस वर्ष आत्मा, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत जिला प्रसार कार्य योजना हेतु कुल 232.53180 लाख राशि स्वीकृत है जिसपर आत्मा शासकीय निकाय द्वारा स्वीकृति दी गई। कार्ययोजना के अनुसार अनुसार कृषक गतिविधियों जैसे 1 ईकाई अन्तर्राजकीय प्रशिक्षण, 1 ईकाई राज्य स्तरीय प्रशिक्षण, 9 ईकाई जिला स्तरीय कृषकों का प्रशिक्षण, 1 ईकाई अन्तर्राजकीय परिभ्रमण, 2 ईकाई राज्य के अंदर परिभ्रमण, 11 ईकाई कृषकों का जिला स्तरीय परिभ्रमण, 40 ईकाई रबी में मशरूम उत्पादन, सभी प्रखण्डों में 1-1 कुल 11 ईकाई कृषक पाठषाला, 1 ईकाई महिला समूहों का क्षमता विकास, 11 ईकाई कृषक गोष्ठी एवं 1 ईकाई जिला स्तरीय कृषि मेला आदि गतिविधियों का संचालन किया जाएगा ।

उपायुक्त सह अध्यक्ष, आत्मा द्वारा आत्मा के प्रशिक्षण-परिभ्रमण कार्यक्रमों में मोटा अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने, बेहतर जल प्रबंधन एवं दलहन की खेती से संबंधित बेहतरीन तकनीक की जानकारी प्राप्त करने के लिए वैसे संस्थान में किसानों को भेजने एवं कृषक गोष्ठी, कृषक वैज्ञानिक अन्तमिलन जैसे कार्यक्रमों में विषेश रूप से इन विशयों पर फोकस करने का निदेश दिया गया। उन्होने स्पष्ट कहा कि जो भी एक्टिविटी किया जाए उसका विस्तृत कार्यक्रम विवरणी वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेषक, आईटीडीए के माध्यम से उपस्थापित किया जाए एवं उनके स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर लिया जाए।

आत्मा के गतिविधियों के साथ- साथ आत्मा द्वारा संचालित खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कृषिन्नोत्ति योजना के जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति में कार्य योजनाओं को पारित किया गया । उपायुक्त द्वारा उक्त के अन्तर्गत दलहन, धान, तेलहन, मोटे अनाज एवं न्युट्री सीरियल के प्रत्यक्षण कार्यक्रम, कृषि यंत्र वितरण एवं उपादान का वितरण आदि कार्यक्रमों में जरूरतमंद किसान का चयन करने एवं पूर्व से जो लाभान्वित है उन किसानों को छोड़कर वास्ताविक किसान को इसका लाभ देने का निर्देश दिया गया।

बैठक में वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेषक, आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा श्री बिबेक बुरूआ, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन सह जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक, जिला परिषद सदस्य पार्वती मुंडा, गैर सरकारी संस्था टैगोर सोसाइटी एवं कृषक प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel