हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
सभी पौधो को वायु दूत एप पर अपलोड करने हेतु प्रेरित
- जिला कलेक्टर महोदय एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला दमोह के निर्देशानुसार आज दिनांक सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर सेक्टर हिनोता कलां विकास खण्ड हटा अन्तर्गत नवांकुर संस्था संत नामदेव शिक्षा समिति हटा द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान अन्तर्गत शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला उदयपुर में पौधारोपण किया गया
- जिसमें फलदार एवं छायादार 31 पौधे रोपित किए गए। जिसमें आम , नींबू,शीशम,अशोक के पौधा शामिल हैं
- इस अवसर पर ग्राम पंचायत उदयपुर के सरपंच प्रतिनिधि रामलला पटेल, पंचायत सचिव श्री प्रमोद सिंह राजपूत , मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड हटा की समन्वयक श्रीमती पुष्पा सिंह जी ,नवांकुर संस्था संत नामदेव शिक्षा समिति हटा के संचालक सुरेश कुमार नामदेव प्रधान अध्यापक श्री मनोज सोनी,विधालय के शिक्षक श्री पुरूषोत्तम प्रजापति, श्री योगेश पाठक,श्री पुष्पेन्द्र पांडे,श्री रविकिरण अहिरवार, प्रस्फुटन समिति उदयपुर से श्री मुकेश कुड़ेरिया,श्री अजय सिंह राजपूत, गोविंद सिंह राजपूत,श्री रामकेश पाठक एवं ग्राम वासियों एवं विधालय के छात्र, छात्राओं की उपस्थिति रही पौधा रोपण उपरांत संस्था संचालन सुरेश कुमार नामदेव ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।