सोनभद्र। विस्थापित युवा कल्याण समिति ने एनसीएल कृष्णशीला परियोजना के सीएचपी विभाग में कार्यरत मजदूरों को नई कंपनी प्रभा कांटीनिक्स यूटिलिटी सर्विसेज के टेक ओवर से मजदूरों को निष्कासित न किए जाने व विगत वर्षों से कर रहे कार्य को पहले की तरह ही निरंतर कार्य करने देने के संबंध में महाप्रबन्धक एनसीएल कृष्णशीला को ज्ञापन देकर तत्काल समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है। विस्थापित युवा कल्याण समिति ने बताया कि सीएचपी विभाग में मजदूर पिछले कंपनी से कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है, जो कि मजदूरों की आय का मुख्य स्रोत है, नई कंपनी प्रभा कांटीनिक्स यूटिलिटी सर्विसेज के टेक ओवर की वजह से निष्कासित करने की उम्मीद जताई जा रही है, मजदूरों को विगत वर्षों की भांति आगे भी कार्य करने की अनुमति प्रदान कर मजदूरों को बेरोजगार न होने दिया जाय, जिससे उनके परिवार का पालन पोषण निरंतर संतुलित रहे, किसी भी कारण वस मजदूरों के साथ किसी भी तरह का दुस्व्यवहार या कार्य से निष्कासित ना किया जाय, नही तो विस्थापित युवा कल्याण समिति मजदूरो के समर्थन में सदैव तत्पर रहेगा और भविष्य में आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी परियोजना की होगी। विस्थापित युवा कल्याण समिति ने प्रबंधन से आग्रह किया कि उक्त विषयो की जांच कर सीएचपी में कार्यरत मजदूरों को जिसकी आय का श्रोत एक मात्र यही रोजगार है, उन्हें कार्य से निष्कासित न कर मजदूरों को नई कंपनी में पहले की भांति निरंतर कार्य करने की अनुमति प्रदान किया जाए।