पीपीगंज गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज के माने जाने व्यक्ति प्रमोद कुमार अग्रहरि प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रहरी समाज उत्तर प्रदेश एवं वरिष्ठ भाजपा नेता का कुशल क्षेम व क्षेत्र के लोगों को बारे हाल चाल एम एल सी सीपी चन्द ने जाना और क्षेत्र के लोगों का हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया साथ ही श्री अग्रहरि ने एम एल सी सीपी चन्द से शिष्टाचार मुलाकात भी किया, आपको बता दें कि पीपीगंज कस्बे के प्रमोद कुमार अग्रहरि का एम एल सी सीपी चन्द का बहुत ही गहरा संबंध है और अक्सर दोनों लोगों की मुलाकात और फोन पर वार्ता होता रहता है आज उसी क्रम में एम एल सी सीपी चन्द ने प्रमोद अग्रहरि को अपने आवास पर बुलाकर विकास के मुद्दे पर चर्चा की और उनके परिवार व करीबियों का हाल पुछा इस मौके पर प्रमोद कुमार अग्रहरि प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रहरी समाज उत्तर प्रदेश एवं वरिष्ठ भाजपा नेता के साथ उनके तमाम समर्थक मौजूद थे।
रिपोर्टर मनोज कुमार कैंपियरगंज