*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*कप्तानगंज ब्लाक में तैनात वरिष्ठ लिपिक आनंद प्रकाश यादव का हुआ आकस्मिक निधन!*
विकासखंड कप्तानगंज में तैनात वरिष्ठ लिपिक आनंद प्रकाश यादव ने रविवार रात सुबह 02 बजे मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में अन्तिम सांस ली ।
्आपको बता दे कि विकासखंड कप्तानगंज में तैनात मृतक वरिष्ठ लिपिक आनंद प्रकाश यादव की नियुक्ति सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 1992 में हुई थी । मृतक वरिष्ठ लिपिक आनंद प्रकाश यादव की उम्र लगभग 51 वर्ष थी इनकी तैनाती लगभग वर्ष 2012 -2013 में कप्तानगंज में हुई थी अर्थात विकासखण्ड कप्तानगंज में लगभग 10 वर्षों से कार्यरत थे । मृतक आनंद प्रकाश यादव विकासखण्ड दुबौलिया के अर्न्तगत ग्राम पंचायत मंझियार के राजस्व गांव अवधूप नगर के निवासी थे लेकिन बस्ती शहर में रहते थे । आनंद प्रकाश यादव के दो बच्चें थे एक लड़का एवं एक लड़की । लड़के का नाम अनुभव यादव एवं लड़की का नाम साक्षी यादव और पत्नी का नाम संगीता यादव है । आनंद प्रकाश यादव लगभग 30 वर्षों तक सरकारी नौकरी में सेवा दिया था । आनंद प्रकाश यादव गंभीर बीमारी से ग्रस्ति थे दोनों किडनी खराब हो गयी थी हफ्ते में दो बार डाईलेसिस होता था काफी समय से लखनऊ में इलाज चल रहा था । वरिष्ठ लिपिक आनंद प्रकाश यादव के आकस्मिक निधन की सूचना पर विकासखण्ड कप्तानगंज में शोक की लहर है कप्तानगंज में तैनात समस्त कर्मचारियों , प्रधानों , बीडीसी सदस्यों , रोजगार सेवकों एवं अन्य लोगों ने मृतक आत्मा की शान्ति के लिए मौन धारण कर शोक सभा आयोजित किया । मृतक आनंद प्रकाश यादव के आकस्मिक निधन की सूचना से विकासखण्ड दुबौलिया एवं ग्राम पंचायत मंझियार में शोक की लहर है । आनंद प्रकाश यादव के आकस्मिक निधन से परिवार वालों एवं रिश्तेदारों का रो – रो कर बुरा हाल है ।