कब्र से शव निकाल कर कराई जाए जांच,बेटे की मौत की जॉच कराने मां ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार

Mohd Faiz

February 22, 2024

कब्र से शव निकाल कर कराई जाए जांच,बेटे की मौत की जॉच कराने मां ने लगाई गुहार

बेटे की मौत की अनसुलझी गुत्थी सुलझाने एक मां ने टीकमगढ़ एसपी से गुहार लगाई है शाहीन बानो ने बताया गया है कि उसके बेटे की मौत के उन्हें शक है कि उसे ज़हर देकर उसकी हत्या की गई साथ ही किसी लड़की का चक्कर और मृतक के दोस्तो की साजिश बताई है बताया गया है कि घटना के दिन मृतक पेट में दर्द हुआ और उल्टियां जिसके बाद उसे ज़िला अस्पताल ले जाया जहां से उसे रिफर कर दिया गया रास्ते में उसकी मौत हो गई मौत के कुछ दिनों बाद लड़की के चक्कर और उनके दोस्तों को बेरुखी के चलते उन्हें शक है कि उनके बेटे की हत्या की गई है जिसके लिऐ मृतक का शव कब्र से निकाला जाए और पोस्टमार्टम किया जाए ताकि असलियत उजागर हो अगर उनके बेटे को ज़हर दिया है तो उसकी जांच की जाए और दोषियों सजा दिलाई जाए