कांस्टेबल श्यामधर मौर्या किए गए सम्मानित
दिनांक 14.02.2024 को श्री अमिय नन्दन सिन्हा, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/ रेलवे सुरक्षा बल/ उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कांस्टेबल श्यामधर मौर्या, रेलवे सुरक्षा विशेष बल, तृतीय वाहिनी/डी कम्पनी, लखनऊ को इनके द्वारा सराहनीय कार्य किये जाने हेतु मुख्यालय/उ0म0रे0 बुलाकर प्रशस्ति पत्र एवं 1000 रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। कान्सटेबल श्यामधर मौर्या द्वारा दिनांक 11.02.2024 को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान, गाड़ी संख्या 20403 बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर प्लेस होने के दौरान एक महिला यात्री को अनियत्रिंत होकर गाड़ी के नीचे गिरता देख फुर्ती के साथ, अपनी जान जोखिम में डालते हुए उक्त महिला यात्री को पकड़कर गाड़ी के नीचे से खींचकर बाहर निकालते हुए उसकी जान बचायी गयी।
महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल /उत्तर मध्य रेलवे महोदय द्वारा समय-समय पर बल सदस्यों को प्रोत्साहित करने व उनका मनोबल बढ़ाने हेतु प्रशस्ति पत्र/रिवार्ड दिये जाते हैं व ऐसे कार्यो को रेलवे बोर्ड भी प्रेषित किया जाता है।