झांसी-आज दिनाक ६.४.२०२४ को कायस्थ समाज झांसी की मीटिंग का आयोजन स्वामी विवेकानंद स्कूल आवास विकास कालोनी नंदनपुरा झांसी मै की आयोजित की गए कार्यक्रम सयेंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता मैं हुई सतेंद्र श्रीवास्तव ने कहा की दिनाक ७.०४.२०२४ को कोंच मैं माननीय डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव वन मंत्री का जन्म दिन कायस्थ समाज कोंच के द्वारा बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है जिसको कार्यक्रम मैं सहभागिता करनी है बह सतेंद्र श्रीवास्तव वरिष्ठ समाजसेवी को अपना नाम लिखा दे दूसरी बात मैं सभी कायस्थ बंधु को सूचित किया जा रहा है की ब्रिदाबन चित्रगुप्त धाम मैं २१ कन्याओं का विवाह brandaban चित्रगुप्त धाम मैं माननीय आचार्य महामंडेश्वर महाराज श्री श्री १००८ सचिदानंद गुरुजी द्वारा की जा रही है आप सभी कन्याओं की शादी मैं आमंत्रित है और कोई कन्यादान लेना चाहते है तो भी सतेंद्र श्रीवास्तव जी को बता दे माननीय गुरु द्वारा सभी कायस्थ बंधु आमंत्रित है मीटिंग मैं श्री अरविंद कुमार सक्सेना,अंबिका श्रीवास्तव,डॉक्टर राम कुमार खरे,डॉक्टर एम आर सक्सेना,सर्विस सक्सेना समाज सेवक,अजय सक्सेना,अशोक कुमार खरे, आदि उपस्थित थे संचालन सर्विस सक्सेना ने किया