मडियादो से शरद सोनी कि रिपोर्ट
मडियादो — रविवार शाम एक आवारा पागल कुत्ते द्वारा आधा दर्जन से अधिक लोगो को काटकर घायल कर दिया गया। कुत्ते के हमले से घायल बच्चे और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मडियादो पहुंचे जहां घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया। पागल कुत्ते के हमले में दो बच्चे ज्यादा घायल हो गए ।वही घटना के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए और अपने अपने बच्चो को घरों के अंदर कर लिया। काटने के बाद कुत्ता किस मुहल्ले या कहा गया इसका पता नही चल पाया है। जिसके चलते सभी लोग डरे हुए ही। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी अहिरवार उम्र 12 वर्ष किराना दुकान जा रही थी तभी कुत्ते ने काट दिया। वही भावना कुशवाहा अपने खेत में थी तभी कुत्ते ने काट लिया जिसमे वह गंभीर घायल हो गई। बच्ची के चिल्लाने पर परिजनों द्वारा कुत्ते को मारकर भगाया गया। इसी तरह कुत्ते द्वारा हेमंत अहिरवार उम्र 12 वर्ष, सेवक अहिरवार 45 वर्ष, रोहित बंसल 14 वर्ष, हरिशंकर अहिरवार 60 वर्ष, कविता, लेखराम , अशोक सहित अन्य को काटा गया। घायलों के साथ इलाज कराने पहुंचे परिजनों द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए बताया गया की अस्पताल में कोई नहीं था । आधा घंटा इंतजार करने के बाद स्टाफ आया और इलाज शुरू किया।
प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मडियादो में लापरवाही बरती जा रही है
मरीजो के साथ खिलवाड़ कि जा रहा
अधिकारी मैन बैठे हुये हैं
आधा घंटा इंतजार करने के बाद स्टाफ आया और इलाज शुरू किया।