हटा दमोह संवाददाता पुष्पेंद्र रैकवार
दमोह। 15 मई 2024 केवट जयंती की पूर्व संध्या पर दिनांक 14/05/2024/ को जिला रायकवार माझी समाज दमोह के द्वारा केवट संदेश बाहन रैली का आयोजन किया जाना है जिसकी तैयारियों को लेकर समाज की बैठक 07/05/2024 की शाम 08 बजे स्थानीय मछली मार्केट दमोह में आयोजित की गई है। समाज के समस्त स्वजातीय बंधुओं से अपील है कि बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बैठक को सफल बनायें।
अपील है कि बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बैठक को सफल बनायें।
जिला रायकवार मांझी समाज दमोह के द्वारा केवट संदेश बाहन रैली का आयोजन