गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाचक माघ मेला उप निरीक्षक आनंद कुमार साहू को मिला पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (रजत) पदक

सद्दीक खान

January 26, 2024

गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाचक माघ मेला उप निरीक्षक आनंद कुमार साहू को मिला पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (रजत) पदक ।

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उप निरीक्षक श्री आनंद कुमार साहू नियुक्ति जनपद हमीरपुर, वाचक पुलिस उप महानिरीक्षक माघ मेला को इनके द्वारा पुलिस विभाग में शौर्य  के आधार पर किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए *पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह (रजत )पदक* से सम्मानित किया गया | जिसे आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन माघ मेला के प्रांगण में पुलिस उप महानिरीक्षक/ प्रभारी माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र IPS के द्वारा प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि श्री आनंद कुमार साहू माघ मेला प्रयागराज में लगातार चौथी बार वाचक के पद पर नियुक्त हैं एवं माघ मेला को सकुशल व निर्विघ्न संपन्न कराने मे इनका सराहनीय योगदान रहता है।