- मडियादो से शरद सोनी कि रिपोर्ट
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240805-WA0377-1024x576.jpg)
- आज भी हटा तहसील के कई ऐसे गाँव है
- जहा पर एम्बुलेंस सेवा गाडी पहुँचने में नाकाम रहती है
- जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है
- मडियादो थाना क्षेत्र के ग्राम पाटन में लमती नाला के उफान पर होने के चलते फंसी एक गर्भवती महिला का रेस्क्यू करने एसडीआरएफ टीम दमोह से पहुंची
- जानकारी के अनुसार चोरैया ग्राम पंचायत अंतर्गत पाटन गाँव में महेश यादव की पत्नी गीता यादव को प्रसव पीड़ा होने पर जाना था मगर मुख्य मार्ग को जोड़ने के लिए कच्चे रास्ते से निकलना था जहा बिच में एक नाला पड़ता है जो बरसात के कारण उफान पर था पूल निर्माण ना होने के कारण अक्सर यहाँ का यही हाल रहता है थोड़ी देर बाद ही पहुंचे
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240805-WA0376-1024x576.jpg)
- रेस्कयू करने एसडीआराफ़ टीम दमोह ने सुरक्छित महिला को निकाला वही हटा से एसडीएम राकेश मरकाम .सीबीएमओ उमाशंकर पटेल .नायाब तहसीलदार शिवराम चढ़ाव .अन्य स्वस्थ अमला सहित समाज सेवी मौका स्थल पर पहुँच कर मदद की