गृहकर वसूली अभियान-खुल्दाबाद व फाफामऊ में सीलिंग की कार्यवाही — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
नगर विकास विभाग उ0प्र0शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी श्री पी0के0द्विवेदी द्वारा गृहकर के छोटे बकायेदारों में आर्थिक रूप से विपन्न/विकलांग/निराश्रित एवं रोजमर्रा का कार्य करने वाले ऐसे किसी भी भवन स्वामी के साथ सहानुभूतिपूर्वक उनको बकाया गृहकर जमा करने हेतु अवगत कराया, किन्तु वर्षों से बकाये के रूप में गृहकर को रोकने वाले ढीठ भवन स्वामियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु चेतावनी जारी की गयी जिसपर अमल करते हुए जोनल कार्यालय खुल्दाबाद एवं ट्रान्सपोर्टनगर में 12 बकायेदारों से रू0-01.62 लाख गृहकर मद में जमा कराया गया साथ ही दो भवन संख्या 205डी तथा 11ए/9 झूलेलाल नगर भवन स्वामी श्री राजेश कुमार व श्री राजू दयाली चैरीटेबल ट्रस्ट पर बकाया गृहकर न जमा करने के कारण सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
जोनल कार्यालय कटरा के अन्तर्गत 07 बडे़ बकायेदारों के विरूद्ध वसूली की कार्यवाही करते हुए 04 भवन स्वामियों द्वारा भुगतान करते हुए रू0-02.18 लाख गृहकर मद में जमा कराया गया तथा फाफामऊ में भी 07 बडे़ गृहकर के बकायेदारों में से 06 भवन स्वामियों से रू0-08.10 लाख गृहकर के मद में जमा कराते हुए एक भवन संख्या 249/147 फाफामऊ ग्राम, द वर्मा सेल्स कम्पनी आॅफ रानिया पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी इस भवन पर रू0-51.00 लाख गृहकर की धनराशि बकाया थी।
इस प्रकार जोनों से कुर्की वसूली के दौरान गृहकर में प्राप्त कुल धनराशि रू0-11.90 लाख कैश/चेक के माध्यम से वसूलयावी की गयी।
कार्यवाही के दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के नेतृत्व में कर अधीक्षक कटरा श्रीमती जया सिंह, कर अधीक्षक अल्लापुर श्री झम्मन सिंह व कर अधीक्षक खुल्दाबद राजेश सिंह के साथ में नगर निगम प्रर्वतन दल की टीम कार्यवाही में शामिल रहे।