- दमोह पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
- घर में सुखद वातावरण हो, परिवार का वातावरण शांति मय हो इसके लिये बड़ों की आज्ञा का पालन करते हुये खुशी-खुशी अपने परिवार में रहे
- -काशी सुमेरू पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती जी महाराज
- मध्यप्रदेश की सरकार बहुत सारी जनकल्याणकारी योजना में काम करती है, प्रदेश जो भी योजना लागू करता है वह दूसरे राज्य के लोग उसको मानते हैं-राज्यमंत्री श्री लखन पटैल
संस्कृति राज्य मंत्री श्री लोधी ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर वर- वधुओ को दी शुभकामनाएं
- जो पात्र हितग्राही है, जिन्हें आवास नहीं मिले हैं ऐसे लोगों का सर्वे होगा और सर्वे के बाद उन पात्र हितग्राहियों को भी प्रधानमंत्री आवास देने का काम सरकार करेगी-सांसद राहुल सिंह
वर वधु विवाह सूत्र में बंध रहे हैं जीवन सुखी और दीर्घायु हो- पूर्व मंत्री एवं विधायक जयंत मलैया
अतिथियों ने नव-दम्पत्तियों को दिया आर्शीवाद
आज 01 बौद्ध, 16 निकाह सहित 617 जोड़े विवाह बंधन में बंधे
वर-वधु दांपत्य जीवन के रूप में अपने गृहस्थ आश्रम में प्रवेश कर रहे हैं। वैदिक सनातन हिंदू धर्म के आधार पर चार आश्रमों का निरूपण है, जिसमें पहले आश्रम ब्रह्मचर्य आश्रम है, जिसमें शिक्षा ग्रहण करते हैं, दूसरा गृहस्थ आश्रम है गृहस्थ आश्रम को सब आश्रमों से श्रेष्ठ कहा गया है, द्वितीय आश्रम में आप नव प्रवेश कर रहे हैं। इस आशय के विचार आज स्थानीय कृषि उपज मंडी में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में काशी सुमेरू पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा आपने शिक्षा ली है, लेकिन घर में चाहे बेटा हो या बहू हो घर में प्रवेश करने के साथ-साथ सास से बहुओं को झगड़ा नहीं करना चाहिए, शांति का बर्ताव करना चाहिए और बड़े लोग यदि कुछ कहते हैं, तो उसको श्रवण कर लेना चाहिए। यदि एक प्रश्न पर चार बात आप उल्टी करेंगे तो घर की प्राय: शांति भंग होगी। घर में सुखद वातावरण हो, परिवार का वातावरण शांति मय हो इसके लिये बड़ो की आज्ञा का पालन करते हुये खुशी-खुशी अपने परिवार में रहें।
इस अवसर पर प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने कहा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह में जो आज शादी के बंधन में बंधे है ऐसे वर-वधुओं को शुभकामनाएं और बहुत-बहुत बधाई। आज का यह कार्यक्रम निश्चित रूप से इतिहास में दर्ज होगा और दमोह जिले में अभी तक लगभग साढ़े तीन हजार शादियां हो चुकी हैं, हटा विधानसभा में सामूहिक विवाह समारोह है, अभी तक की जानकारी अनुसार वहां पर लगभग 400-450 शादियां होने वाली है, इसका मतलब सामूहिक विवाह में लगभग 4 हजार वर-वधु दाम्पत्य जीवन के बंधन में बधेंगे और मध्य प्रदेश शासन की इस योजना में यदि हम मानलें कि 4 हजार लोगों को लगभग 20 करोड रुपए की राशि सभी वर-वधुओं के खातों में जाएगी जो एक बहुत बड़ी रकम है, जो उनके जीवन में आगे काम में आएगी।
उन्होंने कहा गरीब परिवार की बेटियों की शादी करने का काम मध्य प्रदेश की सरकार कर रही है और आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेंगे। मध्य प्रदेश की सरकार बहुत सारी जनकल्याणकारी योजना में काम करती है। मध्य प्रदेश जो भी योजना लागू करता है, वह दूसरे राज्य के लोग उसको अपनाते हैं, लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश में चलाई गई, छत्तीसगढ़ में महतारी योजना चालू की गई है, लाडली बहना योजना के तर्ज पर, तो सभी राज्य इसको लागू करते हैं।
प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कृषि उपज मंडी में आयोजित हो रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचकर नव दंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की सभी नव दंपत्ति सुखी, स्वस्थ और समृद्ध हो।
दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा जब शादी हो जाती है, तो पिता कर्ज तले दब जाता है, मेरा, कहना है यह जो पश्चिमी सभ्यता चल रही है, इसको छोड़कर जो हमारी संस्कृति है, उसको ध्यान रखते हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी करें, मंदिर से शादी करायें और जो पैसा बचे उसको किसी व्यवसाय में या किसी सामान को लेने में लगाये, इससे हमारी आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
सांसद श्री लोधी ने सभी को बधाई देते हुये कहा जितने दंपत्ति यहां बैठे हुए हैं, जब यहां से जाएं तो आपका जीवन बहुत अच्छे से गुजरे। उन्होंने कहा अभी हाल ही में केंद्र में पुन: नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनी है, जैसे ही मोदी जी प्रधानमंत्री जी बने सबसे पहला कार्य उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि का किया । जिनको आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, और वे पात्र है ऐसे लोगों के लिए मोदी जी ने 3 करोड नए आवास देने की घोषणा की है। जो पात्र हितग्राही है जिन्हें आवास नहीं मिले हैं ऐसे लोगों का सर्वे होगा और सर्वे के बाद उन पात्र हितग्राहियों को भी प्रधानमंत्री आवास देने का काम सरकार करेगी।
पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा जो वर-वधु वैवाहिक सूत्र में बंध रहे हैं उनका जीवन सुखी हो, वे दीर्घायु हो और परिवार में उनके हमेशा सुख और संतोष बना रहे ऐसा प्रभु से प्रार्थना करता हूं। श्री मलैया ने कहा सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रारंभ की थी और यह बहुत खुशी की बात है कि हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने इसके तहत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की शुरुआत की है, जिसमें 55 हजार रूपये प्रति जोड़े के लिए शादी खर्चे के लिए और बाकी शेष राशि जो लगभग 49 हजार रूपये की होती है, वर वधु के खाते में जाती है। उन्होंने कहा यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि हमारे दमोह जिले में लगभग लगभग 4000 विवाह तेंदूखेड़ा, दमोह, पथरिया और कल हटा में हो जाएंगे, यह बहुत अच्छी और प्रसन्नता की बात है। प्रदेश सरकार की ऐसी बहुत सी योजनाएं है, जो अन्य प्रदेश भी लागू कर रहे हैं। उन्होंने बताया इस सम्मेलन में 617 विवाह संपन्न हुए हैं, जिसमें 16 निकाह और 01 बौद्ध धर्म की शादिया भी शामिल है।
डॉ. सुधा मलैया ने वर-वधुओं से कहा आज का दिन पूरे जीवन में महत्वपूर्ण होता है, यह दिन यादगार बनकर रहे, खुशनुमा जिंदगी आप लोग जिये, आपका जीवन खुशमय रहे, प्रेममय रहे, परिवार में प्यार के साथ जीवन बितायें, अपने जीवन में जो आप चाहते है वह आप पा सकें, सफलता आपके कदम चूमें ऐसी शुभकामनाओं के साथ आप सभी वर-वधुओं को शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगतगुरु "शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती, प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, म.प्र.राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, विधायक हटा उमादेवी खटीक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक हटा पी.एल. तंतुवाय, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रीति राजू कमल ठाकुर, विवेक शैण्डे, राजेंद्र गुरु, रामेश्वर चौधरी, कविता राय, जनपद उपाध्यक्ष कंचन दीपक सिंह परिहार, जनपद सदस्य पप्पू ठाकुर, राजू कमल ठाकुर, सुरेश पटैल, रमन खत्री, कपिल सोनी, राघवेन्द्र सिंह परिहार, चरन पटैल, दीपक मिश्रा, सुनील गौतम, महेन्द्र जैन, प्रभात सेठ, कविता राय, याशपाल सिंह ठाकुर, हरिश्चन्द्र पटैल, प्रिंस जैन, मनीष तिवारी, अखिलेश हजारी, सुनील डवुल्या, मोंटी रैकवार, संजय सेन, गुड्डू पटेल आलोक गोस्वामी, सेतु पंडा, गौरव पटेल, जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा, एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम आर एल बागरी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, तहसीलदार मोहित जैन, जनपद पंचायत सीईओ पूनम दुबे, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारीगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, आमजन, वर-वधु के अभिभावकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कपिल सोनी,संजय सेन और मोंटी रैकवार ने किया।
दमोह : 15 जुलाई 2024