चंद्रशेखर आजाद ने अपनी शौर्य और साहस से भारत की स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी थी
(राजेंद्र मिश्रा) — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
भाजपाइयों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी की 93 वीं बलिदान दिवस के अवसर पर चंद्रशेखर आजाद पार्क में उनकी प्रतिमा समक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने आजाद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि माँ भारती के अमर सपूत चंद्रशेखर आजाद जी ने अपने शौर्य और साहस से भारत के स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी थी। और माँ भारती के स्वाधीनता महायज्ञ में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर आजाद जी ने युवाओं के सामने राष्ट्र के लिए त्याग और समर्पण का उच्च मानदंड स्थापित किया। उनका जीवन राष्ट्र प्रथम को अपना ध्येय बनाकर जीनेवालों को युगों-युगों तक प्रेरित करता रहेगा। और कहा हमें अब आजाद जी के सपनों को पूर्ण साकार करते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाना होगा
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर आजाद पार्क पर लगे चंद्रशेखर आजाद जी की जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया
श्रद्धांजलि देने वालों में राजेश केसरवानी, प्रशांत शुक्ला, राकेश भारती ,लोकेश मुखर्जी, अंगद सिंह पटेल, राजकुमार केसरवानी नवाब खान आदि रहे