चेन स्नेचिंग टेंपो में यात्रा करते समय चेन चोरी, चेन स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए कोतवाली पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान!

सद्दीक खान

September 11, 2024

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

चेन स्नेचिंग टेंपो में यात्रा करते समय चेन चोरी, चेन स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए कोतवाली पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान!

कोतवाली पुलिस ने टेंपो चालकों के साथ रोडवेज बस स्टैंड पर मीटिंग करके चेन स्नेचिंग की आ रही शिकायतों के बारे में संदिग्ध महिला सवारी के बारे में सूचना देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया विगत कुछ दिनों से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ महिलाएं जो टेंपो में बैठकरअपने साथ बच्चों का उल्टी करने की बात या अन्य कोई बात बताकर अन्य महिला सवारियों को बातों में उलझा देती हैं ध्यान दूसरी तरफ कर देती हैं और चैन चुरा लेती है ,इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए आम जनता में तथा टेंपो चालकों को सचेत किया गया निर्देशित किया गया कि ऐसी संदिग्ध महिलाएं दिखाई देने पर तुरंत थाना के सीयूजी नंबर 9454403115 या कंट्रोल रूम 9454401933 पर सूचना अवश्य दें।