चोरी के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्ता थाना दारागंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 01 जोड़ी कुण्डल (पीली धातु), 01 मोबाइल फोन व 1000/- रू0 नकद व 01 पर्स बरामद — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
थाना दारागंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 85/2024 धारा 379 भा0द0सं0 में प्रकाश में आयी अभियुक्ता रिमा उर्फ रीना पत्नी प्रकाश गौतम निवासी ग्राम सन्दहा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक 19.05.2024 को श्री हनुमान मन्दिर के पीछे बैरियर के पास थाना क्षेत्र दारागंज से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी के 01 जोड़ी कुण्डल (पीली धातु), 01 मोबाइल फोन व 01 पर्स जिसमें रखे (1000/- रू0 नकद, 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड) बरामद किये गये । बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411 भा0द0सं0 की बढ़ोत्तरी की गयी । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार वांछित अभियुक्ता का विवरण-*
रिमा उर्फ रीना पत्नी प्रकाश गौतम निवासी ग्राम सन्दहा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, उम्र 35 वर्ष।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0- 85/2024 धारा 379/411 भा0द0सं0 थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
चोरी के 01 जोड़ी कुण्डल (पीली धातु), 01 मोबाइल फोन व 01 पर्स जिसमें रखे (1000/- रू0 नकद, 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड)
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. नि0 तुषार दत्त त्यागी, थाना प्रभारी दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 पवन कुमार सिंह, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. म0उ0नि0 विनीता पटेल, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. हे0का0 गुलाबचन्द्र, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।