- हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार के साथ प्रशांत चौरसिया कि रिपोर्ट
- स्थान माँ चंडी जी मंदिर हटा
- नागपंचमी महोत्सव हटा विशाल बाईक रैली, सुबह 11 बजे से प्रारंभ पार्थिव शिंवलिंग निर्माण, सुबह 8 बजे से नागपंचमी महोत्सव 9 अगस्त दिन शुक्रवार भव्य शोभायात्रा समय शाम 4 बजे से
- चौरसिया समाज सांस्कृतिक कार्यक्रम की पांच विधाओं में 1डांस 2 फैंसी ड्रेस इसमें जूनियर और सीनियर दो तरह के प्रतिभागी शामिल होंगे,
- जिसमें 8 वर्ष तक जूनियर एवं 9 से 15 वर्ष तक सीनियर है इसी प्रकार 1मेहंदी2 रंगोली 3चित्रकला इन तीन विधाओं में जूनियर 1 से 15 वर्ष एवं सीनियर 15 से किसी भी उम्र का प्रतिभागी शामिल हो सकता है।
- आप सभी से अनुरोध है जो भी प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनना चाहता है वह अपना आधार कार्ड की कॉपी या मार्कशीट की कॉपी और विधा का नाम जिसमें वह भागीदारी लेना चाहता है। नाम दर्ज कराने का कष्ट करें।
- प्रतिभागी का नाम किसी एक विधा में दर्ज किया जाएगा। नाम दर्ज करने की अंतिम तिथि 05/08/2024-निर्धारित की गई है
- ताकि किसी प्रकार की कोई भी व्यवस्था न हो अतः आप सभी अभिभावक द्वारका चौरसिया शब्बी चौरसिया रामस्वरूप चौरसिया के पास नाम दर्ज करा सकते हैं