.. नगर पंचायत कार्यालय में तीन वर्ष से तैनात लिपिक को नहीं दिया जा रहा चार्ज
नगर पंचायत बृजमनगंज में संबद्ध वरिष्ठ लिपिक का नौ माह पूर्व मूल निकाय नगर पालिका परिषद नौतनवां में स्थानांतरण होने के बावजूद कार्यालय में जमे हुए है।
अपर जिलाधिकारी डा. पंकज कुमार वर्मा द्वारा 17 नवंबर 2023 को नगर निकाय में तैनात लिपिको का स्थानांतरण सूची जारी किया गया जिसमे नगर पंचायत बृजमनगंज कार्यालय में संबद्ध वरिष्ठ लिपिक रमेश चौधरी को मूल निकाय नगर पालिका परिषद नौतनवा वापस भेजा गया। साथ ही नगर पालिका परिषद नौतनवा में तैनात रमाशंकर को नगर पंचायत बृजमनगंज में संबद्ध किया गया। स्थानांतरण सूची जारी होने के नौ माह बाद भी जनप्रतिनिधियों के प्रभाव व नवसृजित नगर निकाय का के मोह के कारण संबद्ध लिपिक कार्यालय नही छोड़ रहे है। वहीं तीन वर्ष के कार्यालय में तैनात लिपिक राहुल यादव को चार्ज तक नहीं दिया जा रहा है। कार्यालय में तैनात लिपिक के बजाय संबद्ध बाबू से कार्य करवाया जा रहा है जबकि संबद्ध बाबू वेतन भी नगर पालिका परिषद नौतनवां से ही पा रहे है। आखिर किसके सह पर अपर जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना कर रहे संबद्ध लिपिक रमेश चौधरी, कहीं नवसृजित नगर निकाय होने का मोह व माया की वजह से तो नहीं छोड़ना चाह रहे लिपिक। वैसे संबद्ध लिपिक जहां भी रहे है वहां विवादो से उनका बहुत पुराना नाता रहा है। जनपद सिद्धार्थनगर के बर्डपुर निवासी लिपिक रमेश चौधरी के लिए बृजमनगंज नजदीक होने की वजह से भी नही छोड़ना चाह रहे है। क्योंकि जब मर्जी करता है तब घर चले जाते है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के कोई नगर निकाय इनको अपने कार्यालय में रखना पसंद नही करता है। वहीं ईओ भी जनप्रतिनिधियों के दबाव में रिलीव नही कर रही है। ईओ सुरभि मिश्रा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलने पर रिलीव कर दिया जाएगा।