जमशेदपुर (झारखंड)। जमशेदपुर के घाघीडीह स्थित बाल सुधार गृह व संप्रेक्षण गृह का जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती संध्या रानी उपस्थित थीं। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा पूरे परिसर की जांच की गई, साथ ही सीसीटीवी से निगरानी का भी जायजा लिया।
उन्होंने बच्चों के प्रत्येक वार्ड, रसोई, क्लासरूम, स्टोर रूम, आदि का जायजा लिया। उन्होने बच्चों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना तथा पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार ही उपलब्ध हो ।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बाल बंदियों के खेलने व अन्य गतिविधियों की भी जानकारी ली और निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन योग भी करायें। उन्होने बच्चों को नशापन से दूर रहने, मन लगाकर पढ़ाई करने एवं एक आदर्श नागरिक बनने की सीख दी।
उन्होंने कहा कि बच्चों को एक अच्छा माहौल दिया जाय ताकि जब वे यहां से बाहर निकले तो एक अच्छे नागरिक बनकर समाज निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि यहां बच्चों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय एवं पठन-पाठन के अलावा पाठ्यक्रम सहगामी अन्य क्रियाकलापों में भी उनकी रूचि उत्पन्न की जाय।
इससे उनके अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाकर उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने में सहयोग किया जा सके। सम्प्रेक्षण गृह की समुचित व व्यापक साफ-सफाई, शौचालय की साफ-सफाई व खेल, पठन-पाठन की व्यवस्थाओं को पूरी तरह से सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।