Latest News
रायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचार

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन के संबंध में की प्रेस वार्ता, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, पी.डी आईटीडीए समेत अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद

Follow

Published on: 17-03-2024

जमशेदपुर (झारखंड)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल द्वारा समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित कर 09-जमशेदपुर लोकसभा चुनाव के अधिसूचना जारी करने की तिथि, नामांकन की अंतिम तिथि, स्क्रूटनी, नाम वापस लेने की तिथि, मतदान दिवस, मतगणना तथा मतदाताओं की संख्या एवं अन्य तैयारियों से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, पी.डी आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, एसडीएम धालभूम श्रीमती पारूल सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव व अन्य मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 09-जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान 25 मई तथा मतगणना 04 जून को होगी। चुनावी प्रक्रिया के तहत जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी, प्रत्याशी 06 मई तक नामांकन कर सकेंगे, 07 मई को स्क्रूटनी होगी, 09 मई तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे ।

लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र एवं मतदाता के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जिले के कुल 1887 मतदान केन्द्रों पर कुल 1841646 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे जिनमें 924246 पुरूष मतदाता, 917272 महिला मतदाता तथा 128 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1134 है ।

निर्वाचन प्रक्रिया को सुगमतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिले में 15 कोषांगों का गठन किया गया है जिसमें निर्वाचन कोषांग( Communication Plan & Electoral Roll), कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग, SVEEP, सामग्री कोषांग, व्यय लेखा कोषांग, Welfare, मतपत्र कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, MCC & Law & Order, DCC, Suvidha, C-Vigil, मीडिया एवं एम.सी.एम.सी, Control Room/ Complaint redressal & Voter Helpline, प्रेक्षक कोषांग, PwD’s कोषांग शामिल है ।

मीडियाकर्मियों को भी मिलेगी पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देश पर अनिवार्य सेवा के अंतर्गत विभिन्न कोषांगो के अधिकारी एवं कर्मियों को मतदान दिवस से पहले ही पोस्टल बैलेट से मतदान करा दिया जाएगा। इसके लिए कॉपरेटिव कॉलेज एवं समाहरणालय परिसर में सेन्टर बनाये जाएंगे। उन्होने मीडियाकर्मियों से भी कहा कि चूंकि मतदान के दिन उनकी भी व्यस्तता रहेगी, इसलिए सभी मीडियाकर्मी भी पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं । उन्होने शत प्रतिशत मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक करने को लेकर मीडियाकर्मियों से भी सहयोग की अपील किया ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की गई है। सभी कोषांग सक्रिय कर दिए गए हैं, जिसकी नियमित समीक्षा भी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी द्वारा की जा रही । स्वीप कार्यक्रम के तहत वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये गए हैं, आगे भी इसे जन जन तक पहुंचाते हुए शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा ।

दिव्यांग एवं 85+ आयु वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। वैसे दिव्यांग एवं 85+ आयु वाले मतदाता जो घर पर मतदान करना चाहेंगे, उनके लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा का प्रावधान है। कोई भी मतदाता या आम नागरिक Voter Helpline App एवं टोल फ्री नम्बर-1950 के माध्यम से अपने बी०एल०ओ० एवं मतदान केन्द्र के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । KYC App के माध्यम से अपने अभ्यर्थियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण का कार्यक्रम लगभग पूर्ण हो चुकी है, तैयारी पूरी है। सभी मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की नियमित समीक्षा की जा रही, कमियों को यथाशीघ्र दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है। पोलिंग पार्टियां दो जगहों क्रमश: को- ऑपरेटिव कॉलेज एवं एल.बी.एस.एम कॉलेज से रवाना की जाएंगी ।

सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी निगरानी

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आचार संहिता के लागू होते ही सभी एफएसटी एवं एसएसटी की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। अंतरजिला एवं अंतर्राज्यीय चेकनाका पर गहन निगरानी रखी जा रही है। वारंट/ कुर्की की कार्रवाई को भी मिशन मोड में करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है।

मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत निषेधाज्ञा की कार्रवाई की जा रही। उन्होने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखे जाने की बात कही। साथ ही अपील किया कि प्रशासन से बिना पुष्टि किए किसी भी प्रकार के भ्रामक खबर को दूसरों तक फॉर्वर्ड नहीं करें जिससे निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने में किसी प्रकार से बाधा उत्पन्न हो।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel