निर्वाचन के दौरान अनुचित तरीके से मतदाताओं को प्रभावित करने के साधनों के इस्तेमाल पर ESMS ऐप के माध्यम से नज़र रखी जाएगी, ऑनलाइन रखा जाएगा रिकॉर्ड
प्रवर्तन एजेंसियों को ज़िला के बॉर्डर एरिया, रेलवे स्टेशनों, ट्रकों, बसों, व्यावसायिक वाहनों के साथ साथ हवाई अड्डों पर विशेष निगरानी रखने का दिया निर्देश
जमशेदपुर (झारखंड)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर व्यय कोषांग के वरीय पदाधिकारियों और समस्त प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक किया। बैठक मे उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत, ग्रामीण एसपी श्री ऋषभ गर्ग, व्यय लेखा कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा शामिल हुए।
बैठक में प्रवर्तन एजेंसियों निर्वाचन आयोग के नए ऐप इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ESMS) ऐप के कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया गया और आगामी लोक सभा निर्वाचन को स्वच्छ, स्वतंत्र, निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए एफएसटी व एसएसटी टीम और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए ईएसएमएस (चुनावी जब्ती प्रबंधन प्रणाली) एप्लीकेशन के उपयोग, ईएसएमएस की प्रक्रिया और जब्ती की कार्रवाई के बारे में बताया। उन्होंने निर्देश दिया कि चुनाव में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई ईएसएमएस तकनीक का उपयोग करने की प्रक्रिया से सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मी पूर्ण तरीके से अवगत होना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धन-बल और अन्य चुनावी प्रलोभनों के इस्तेमाल पर ईएसएमएस के माध्यम से नज़र रखी जाए।
इस ऐप पर नकदी, उपहार, शराब और अन्य ड्रग्स की एंट्री करनी होगी, यदि आचार संहिता के दौरान एफएसटी, एसएसटी टीम की ओर से नकदी, शराब, हथियार आदि जब्त किए जाते हैं, तो उनका रिकॉर्ड भी ऑनलाइन रखा जाए। निर्वाचन अचार संहिता के विरुद्ध किए गए सभी अपराधों के खिलाफ केंद्रीय और राज्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई की निगरानी की जाएगी। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पूर्ण सतर्कता के साथ से कार्य करने के निर्देश दिया।
साथ ही जिले में प्रलोभन की दृष्टि से संवेदनशील ऐसे समस्त सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रवर्तन एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर अंतरराज्य सीमा चेक पोस्ट नाकों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। साथ ही इन्फोर्समेंट एजेंसियों को रेलवे स्टेशनों, ट्रकों, बसों, व्यावसायिक वाहनों के साथ ही हवाई अड्डों पर विशेष निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने कहा कि इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सभी निर्वाचन साहिंता के विरुद्ध गतिविधियों की ऑनलाइन रिपोर्टिंग की जायेगी। इस पर केंद्र और राज्य की सभी एजेंसियां एक साथ कार्य करते हुए आपस में गोपनीय सूचनाओं को साझा करेंगी, इसलिए ये अतिआवश्यक है कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए प्राप्त सभी सूचनाओं के आधार पर कुशलतापूर्वक प्लान बनाकर चुनाव में अवैध तरीके से धन बल के उपयोग/ गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए।
उन्होंने कहा फील्ड पर प्रतिनियुक्ति अधिकारी कर्मी को सॉफ्टवेयर की जानकारी और समझ पर विशेष बल देते कहा कि सॉफ्टवेयर आधारित इस प्रणाली का सभी संबंधित को समूर्ण जानकारी होना जरूरी है तभी किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों का ससमय रिस्पॉन्स करना सुनिश्चित हो पाएगा।
उक्त बैठक में डीटीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीआईओ, डीपीआरओ(जनसंपर्क), प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।