सिद्धार्थनगर: आज दिन शुक्रवार को अष्टम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी के निर्देश पर जनपद में अष्टम आयुर्वेद दिवस पर विशेष शिविर लगाकर निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया । एवं जनपद के कुल 14 ब्लॉकों में चिकित्सालय प्रभारी नियुक्त कर किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को औषधिय खेती के बारे में प्रोत्साहित किया गया इसी क्रम में आयुर्वेद विभाग द्वारा जिला स्तरीय चार भिन्न भिन्न जगहों पर कैंप लगाकर निःशुल्क औषधि का वितरण किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायालय में कैंप का शुभारम्भ जिला न्यायाधीश संजय मलिक द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर कैंप का शुभारंभ किया गया।
इस कैंप में अधिवक्ताओं समेत पेशी पर आए सभी लोगों ने आयुर्वेद विभाग के टीम द्वारा जांच करवा कर निःशुल्क औषधि प्राप्त की। जिसमें जिला स्तरीय चार कैंपों में कुल 650 मरीजो के जांचोपरांत औषधियों का निशुल्क वितरण किया गया
इस अवसर पर डॉ विजय बहादुर क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी ,डॉक्टर शेर बहादुर प्रसाद ,डॉ राजेश अग्रहरि ,डॉक्टर हिना खातून, डॉ लक्ष्मण प्रसाद ,
वीरेंद्र नाथ त्रिपाठी फार्मासिस्ट, जेपी त्रिपाठी फार्मासिस्ट,
देवदत्त त्रिपाठी फार्मासिस्ट, राम लखन वार्ड बॉय,
दुर्गेश पांडे वार्ड बॉय आदि विभाग के बहुत से लोग मौजूद रहे।