गायत्री शुक्ला(बेबी)
पुरवा उन्नाव । कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरापुर निवासी श्यामलाल ने क्षेत्राधिकारी पुरवा सोनम सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे लड़के की शादी 6 वर्ष पूर्व ग्राम नौगवां थाना असोहा के मेडी लाल की पुत्री के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुई था ।इस बीच बहू अपने मायके आती जाती रहती थी। बहू अक्सर मायके में ही रहती थी। मैं अपने परिवार के साथ अपने खेतों में काम करने चला गया तब मेरी बहू अपने पिता को बुलाकर बिना बताए मायके चली गई। जब हम व हमारी पत्नी खेत से काम करके वापस घर आए तो देखा कि घर में बहु नहीं है। तब पास पड़ोस के लोगों ने जानकारी की तब पड़ोसियों द्वारा पता चला कि तुम्हारी बहू अपने पिता के साथ गई है। तब घर में देखा कि घर में रखा जेवर 12 ग्राम सोने का हार 250 ग्राम की चांदी की पायल 100 ग्राम की एक हाफ पेटी एक मंगलसूत्र व झुमकी 8 ग्राम की सारी सामान भी अपने साथ ले गई है। मैं अपनी बहू को विदा करने के लिए कई बार गया लेकिन वह आने के लिए तैयार नहीं और कहती है कि अब हम तुम्हारे घर नहीं जाएंगे।जेवर हम लेकर आए हैं वह भी नहीं देंगे जो करना हो वह कर लो हम काफी परेशान है क्षेत्राधिकार ने प्रार्थना पत्र लेते हुए न्याय दिलाने की बात कही।