झाँसी-क्षेत्रीय खेल कार्यालय, झाँसी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पुरूष प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता में आज हुयें सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज कर झाँसी मण्डल व लखनऊ मण्डल की टीमें मेजर ध्यानचन्द एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में चल रही पं0 दीन दयाल उपाध्याय प्राइजमनी पुरूष हॉकी प्रतियोंगिता के फाइनल में पहुँच गई।
प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबलें में लखनऊ मण्डल ने मेरठ मण्डल को 9-0 से रौंदते हुए फाइनल में प्रवेश किया। पहले ही मिनट में कप्तान दीपक ने, 5 वें मिनट में शाहरूख ने, मैदानी गोल से और 10 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को अभिषेक ने गोल में तब्दीलकर पहले ही क्वाटर में मेरठ को 3-0 से बढ़त दिला दी। इसके आलवा 22 वें मिनट में धर्मेंन्द्र ने, 25 वें व 48 वें मिनट में केतन कुशवाहा ने, 49 वें मिनट में दीपक ने, 54 वें मिनट में आकाश ने, और 55 वें मिनट में धर्मेन्द्र ने, दनादन फील्ड गोल कर लखनऊ ने मेरठ पर जीत दर्ज करते हुये, खिताबी मुकाबले में पहुॅच गयी।
वही दूसरे सेमीफाइनल में मेजवान झाँसी मण्डल ने मुरादावाद मण्डल को एकतरफा मुकाबलें में शिकस्त देकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया, जहॉ उसका मुकाबला लखनऊ मण्डल से होगा। पहले ही क्वाटर में 2 गोल ठोंककर झाँसी के खिलाड़ियों ने अपने इरादे जाहिर कर दिये थें। 11 वें मिनट में कप्तान स्वर्ण खाण्डेकर, 12 वें मिनट में मनोज गुप्ता ने एक-एक खूबसूरत फील्ड गोल कर झाँसी को 2-0 की प्रारम्भिक बढ़त दिला दी। तीसरे क्वाटर के 32 वें मिनट में लकी ने मैदानी गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। चौथें क्वाटर के 49 वें मिनट में हर्षित कुशवाहा ने बेहतरीन फील्ड गोल दागकर झाँसी मण्डल को 4-0 से जीत दिला दी। मुरादावाद के खिलाड़ियों ने भी कुछ एक प्रयास अच्छे किये, लेकिन उन्हें गोल करने मे कामयावी नहीं मिलीं।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि-जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डॉ रोहित पाण्डेय ने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वही दूसरे सेमीफाइनल मैच में पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी/प्रतियोगिता निदेशक सुबोध खंडकर ने झाँसी व मुरादाबाद की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता प्रभारी राजेश कुमार सोनकर उप क्रीड़ाधिकारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कियें। इस अवसर पर मण्डल संयोजक ओलम्पिक संघ, झाँसी जे0पी0 तिवारी, इब्राहिम खान (वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी), बृजेन्द्र यादव वरिष्ठ क्रिकेटर, सलीमउद्दीन, दिनेश बनौरिया, वेद शर्मा सचिव हिम हॉकी एकेडमी हिमांचल, दीप सरस्वत, राजेन्द्र सब्बरवाल, मुन्ना लाल कुशवाहा, खेलों इण्डिया सेंटर हॉकी प्रशिक्षिका सुषमा कुमारी, देवी प्रसाद दीक्षित, विकास वेंद्या वरिष्ठ क्रिकेटर, विकास उपाध्याय हैण्डबाल प्रशिक्षक, विजय यादव वरिष्ठ कबडडी खिलाड़ी, आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुरेश बोनकर द्वारा व्यक्त किया गया।
मैचों के निर्णायक सुनीता तिवारी झाँसी, सुनील गुप्ता झाँसी, अशोक चन्द्र ओझा झाँसी, मनीष लखनऊ, सुनील सिंह मेरठ, सुनील महाऋषि झाँसी, रवि जायसवाल लखनऊ रहें।
दिनांक 06.12.2023 को प्रतियोगिता का फाइनल मैच झाँसी मण्डल व लखनऊ मण्डल के मध्य अपरान्ह् 03ः00 बजे से खेला जायेंगा। यह जानकारी प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुरेष बोनकर द्वारा दी गयी।