झांसी। मामला तहसील मऊरानीपुर एवं कोतवाली क्षेत्र से है। जहां एंटी करप्शन टीम ने विजय आदिवासी पुत्र हरदयाल आदिवासी निवासी विजरवारा पोस्ट कुरेचा ने लिखित शिकायती पत्र में लिखा कि शिक्षा मित्र मनीष तिवारी पुत्र भुवनेश्वर तिवारी जो ग्राम बुखारा में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात है। यह शिकायती पत्र एंटी करप्शन को दिया था जिसके तहत आज एंटी करप्शन टीम ने आधार कार्ड बनवाने के नाम पर तीन हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसे पकड़कर मऊरानीपुर कोतवाली लाया गया। जहां उसके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
बताया गया है कि आरोपी शिक्षक मऊरानीपुर के प्राथमिक विद्यालय बुखारा में विद्यालय के अंदर लैपटॉप की मदद से आधार कार्ड बनाने का काम करता था। जो लोगो से आधार कार्ड के नाम पर अच्छी खासी रकम बसूलता था।। जिसे एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।