झांसी! मऊरानीपुर ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय घाटकोटरा की शिक्षिका अपूर्वा सोनी को 50 हज़ार रुपए का चेक टीचर्स सेल्फ केयर टीम की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिवसागर के माध्यम से प्रदान किया गया एवं टीएससीटी झाँसी टीम के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का सम्मान किया गया व टीएससीटी की वार्षिक पत्रिका विचार क्रांति भी भेंट की गई।टीएससीटी जिलाध्यक्ष/संयोजक कुलदीप यादव के द्वारा टीएससीटी की शिक्षक हित कार्यों में भूमिका के बारे में बताया एवं एक्सीडेंटल केस में शिक्षक को आर्थिक सहयोग कैसे होता है,उसके लिए टीएससीटी सदस्य द्वारा 50 रुपये वार्षिक का ऐच्छिक व्यवस्था शुल्क लिया जाता है,उस व्यवस्था शुल्क को जमा करने वाले वैधानिक साथी को दुर्घटना होने पर हॉस्पिटल बिल एक लाख से अधिक का खर्च होने पर टीएससीटी 25 हजार से 1 लाख रुपये तक की मदद अपने सदस्य की करती है। बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी ने टीएससीटी टीम को शुभकामनायें देते हुए lसंस्था की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस मौक़े पर जिला संयोजक कुलदीप यादव,जिला संरक्षक इंद्रपाल कुशवाहा,जिला आईटी सेल प्रभारी अंशु उदैनिया,जिला सहसंयोजक धर्मेंद्र सेन ,अवधेश बघेल ,रुचि गुप्ता, श्रेष्ठा तिवारी,राजीव कुमार पाठक एवम ब्लॉक पदाधिकारी विकास सोनी व गीतेश शर्मा, सपना श्रीवास्तव, अपूर्वा सोनी, शैलेंद्र सोनी, राजू प्रजापति, रंजीत प्रजापति आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।