झाँसी! गुरसराय प्रदेश सरकार के निर्देशन पर महिलाओं को जागरुक एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसने महिलाओं,बालिकायो,एवं समस्त छात्र,छात्रायों को सरकार के इस महत्वपूर्ण पहल से रुबरु कराया जा रहा है जिसके चलते खरे कोचिंग क्लास में कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें उप निरीक्षक कु शिवानी तंबर ने बताया कि व्हाट्सएप पर आप ऑटो डाउनलोडिंग का सिस्टम चालू किये हुए है तो आप का मोबाइल सुरक्षित नही है उन्होंने कुछ तकनीकी उपाय बताए जिससे मोबाइल फोन कोई हेग नही कर सकता इसके अलावा उन्होंने वताया की गलत जगह रु चले गए हो तो घवराये नही तुरन्त 1930 पर 24 घण्टे के अंदर शिकायत दर्ज कराए इसके अलावा 1090,1098,1076 के बारे में भी जानकारी दी कार्यशाला में समाज सेवी शीतल शर्मा ने बताया कि आजकल काफी गुमराह करने वाले फोन कॉल आ रहे है ऐसे वहुत ही विवेक से कार्य करे नही तो आप किसी के भी झांसे में आकर फस सकते है उन्होंने 112 ,108,102 नम्वर के उपयोग करने के लिए नियम वताये की कैसे ओर किस समस्या पर इन हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकते है कोचिंग संचालक सन्तोष खरे ने आई हुई टीम का स्वागत किया और सरकार द्रारा चलाई जा रही पहल पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं के विकास ओर सुरक्षा के लिए वेहतर कार्य कर रही है ऐसे आयोजन होने से जन मानस में जागरूकता आती है।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।