झांसी।सिख समाज के पंज तख्त की आज यात्रा आज अमृतसर दरबार साहब के दर्शन के बाद समाप्त हो गई ।
यह यात्रा 24 अगस्त को श्री हजूर साहिब सचखंड से प्रारंभ हुई और पटना साहिब पहुंची इसके बाद केशगढ़ साहिब अंबाला होते हुए केशगगढ़ पहुंची इसके पश्चात यह यात्रा बठिंडा दमदम साहब पहुंची इसके पश्चात पोटा साहब होते हुए अपने अंतिम पड़ाव अमृतसर दरबार साहब पहुंचकर सभी संगत ने दर्शन किए और आज यह यात्रा अमृतसर से वापस नांदेड़ के लिए दिल्ली मथुरा आगरा होती हुई आज झांसी पहुंची जहां पर सिपरी बाजार गुरुद्वारा साहब कमेटी, श्री गुरु साहब सभा नगर बाजार, श्री गुरु नानक दरबार झोखन बाग, गुरुद्वारा रामगढ़िया नगर बाजार एवं गुरुद्वारा तलैया मोहल्ला की संगत ने ट्रेन का स्टेशन पर पहुंचने पर पुष्प वर्षा और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया और साथ ट्रेन में आ रही संगत को भोजन आदि वितरण कराया और दर्शन कर लाभ लिए।
इस यात्रा में सिख समाज के पांच तख्त की यह यात्रा कल जाकर नांदेड़ में समाप्त होगी इस यात्रा में गुरु ग्रंथ साहब की सवारी के साथ श्री गुरु गोविंद सिंह के वंशज घोड़े और उनके प्रतीक चिन्ह के साथ 1400 संगत सिख समाज के लोग इस यात्रा में शामिल रहे।
इस यात्रा का स्वागत करने के लिए सिख समाज से सेवादारों में सरदार देवेंद्र सिंह चावला, सरदार आईपी मल्होत्रा, सरदार दिलबाग सिंह भुसारी, सरदार जगजीत सिंह चावला सरदार गुरविंदर सिंह साबरवाल, सरदार बलबीर सिंह सलूजा, सरदार मोहन सिंह भुसारी, इंद्रपाल सिंह चावला, सरदार प्रभदीप सिंह चावला, सरदार जसविंदर सिंह जीतू, अमरजीत चावला, टर्न सनी, नीतू फूले ,हैप्पी चावला, सरदार सुरजीत सिंह सरना, पत्रकार आनंद बॉबी चावला, पत्रकार देवराज सिंह,प्रतिपाल सिंह बिट्टू सरदार सहित सैकड़ो सिख समाज के लोग महिलाए एवं बच्चे शामिल रहे अंत में समाजसेवी सरदार हरजिंदर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।