Latest News
समस्त पगही ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियो को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंFTA पर सहमति से पहले EU का कदम, भारत के लिए GSP सस्पेंडरायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचार

झांसी महानगर: संपूर्ण समाधानदिवस पर डीआईजी और मंडलायुक्त पहुंचे कोंच सुनी फरियाद

Published on: 07-09-2024

शासन की मंशानुसार अपराधियों के विरूद्ध सम्पत्ति जब्तीकरण की करें कार्यवाही
पुलिस व सम्बन्धित विभाग के तालमेल से होगा राजस्व मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण
श्रीगणेश चतुर्थी व आगामी बारावफात पर विशेष सतर्कता बरतने एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के निर्देश‘‘
‘‘प्रतिमा स्थलों/पण्डालों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु करें समुचित पुलिस प्रबन्ध

डीआईजी झाँसी द्वारा श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव के शुभारंभ व आगामी त्यौहार बारावफात के दृष्टिगत क्षेत्र के मन्दिर, संवेदनशील इलाकों, व्यस्त बाजारों आदि का भ्रमण कर परखी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस को लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने के दिए निर्देश

       


 दिनांक 07.09.2024 

झांसी। आयुक्त महोदय झाॅसी मण्डल श्री विमल कुमार दुबे व *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा थाना कोंच जनपद जालौन में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग कर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा राजस्व सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण हेतु मौके पर भेजा गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस के अतिरिक्त प्रत्येक दिन थानों पर संयुक्त टीम के साथ जनसुनवाई का समय निर्धारित करते हुए शिकायतों को संवेदनशीलता पूर्वक सुनकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए है।भूमि विवाद, राजस्व, अतिक्रमण, अवैध कच्ची शराब व विभिन्न समस्याओं को लेकर होने वाले प्रर्दशनों आदि सभी माामलों में पुलिस द्वारा सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त टीम के साथ अभियान चलाकर समस्याओं के निस्तारण तथा अराजक/असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया इसके उपरान्त महोदय द्वारा कोंच सर्किल के समस्त थानों के विवेचकों का अर्दली रूम कर लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। विवेचनाओं में गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन करते हुए नए आपराधिक कानून के अन्तर्गत नियमानुसार साक्ष्यों को सम्मिलित करते हुए समय से निस्तारण के निर्देश दिये गए है।आगामी त्यौहार बारावफात व आज से प्रारम्भ होने वाले श्रीगणेश महोत्सव के तहत होने वाले आयोजनों आदि को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शासन एवं उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किये जाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। सर्किल स्तर पर त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर आवश्यक कार्यवाही की जाये।
 डीआईजी महोदय द्वारा .कोंच सर्किल के थानों के रजिस्टर नम्बर-04 को चेक किया गया तथा लम्बित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए। श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव के शुभारंभ पर झाॅसी रेंज के जनपदों में विभिन्न स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित की जायेगी। सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करेंगें की परम्परागत स्थानों पर ही प्रतिमाऐं रखी जाये। प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल, जुलूस निकलने वाले रूट आदि का राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अनिवार्य रूप से मौका मुआयना कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर ली जाये।
 प्रतिमा स्थल, पण्डालों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करावाये जाये साथ ही विसर्जन स्थल, रूट आदि पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया जाये। विसर्जन स्थलों पर गोताखोरों को अवश्य तैनात किया जायें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये की प्रतिमाओं का विसर्जन नियत जलाश्यों के अतिरिक्त अन्य कही भी न हो।अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व पर्वों/त्योहारों के दौरान संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु जनपद प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए तथा यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए गये। लुटेरे, अवैध शराब व पशु तस्करों आदि पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन करते सक्रिय दुर्दांत अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही के साथ ही उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वर्तमान समय में साइबर ठग नये नये तरीके अपनाकर अपराधों को अंजाम दे रहें है, ऐसे अपराध जैसे इन्टरनेट अरेस्ट, स्क्रीन शेयरिंग, किसी पुलिस अधिकारी की जांच के नाम पर, केवाईसी अपडेट्स आदि की जानकारी रखने के साथ ही किसी के साथ साइबर अपराध घटित हो जाने पर तत्काल स्थानीय पुलिस/साइबर थाना अथवा 1930 पर तत्काल सूचना देने हेतु जागरूक करें। डीआईजी झाँसी महोदय द्वारा जनपद जालौन के एट थाना क्षेत्र स्थित बैरागढ़ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया साथ ही जनपद के थाना कोंच एवं थाना एट क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों, व्यस्त बाजारों, प्रमुख मार्गों आदि जगहों पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया। भ्रमण के दौरान जन संवाद स्थापित कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel