झांसी ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में वांछित अपराधियों व अबैध शस्त्रो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी टहरोली के निकट परिवेक्षण में मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टीम ने समय करीब 22-30 बजे मछली बाजार हाईवे से नीचे कट कस्वा सकरार से दि0 5/9/2024 को अभियुक्त अखिलेश रैयकवार पुत्र कमलेश रैयकवार नि० ग्राम अडजार थाना सकरार जिला झांसी उम्र करीब 21 वर्ष को नाजायज तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है जिसके सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।