राधा बनी सौंदर्य तथा झांसी की रानी बनी प्रेरणा का स्रोत
शक्तिनगर(सोनभद्र)। डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में 04 अगस्त 2023 को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता संपन्न हुई । सर्वप्रथम प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय ने वेद प्रकाश सिंह (कार्मिक प्रबंधक सिंगरौली) तथा संबंधित अभिभावक एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ सामूहिक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तदुपरांत उन्होंने अपने संबोधन के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि बच्चे प्रकृति के अमूल्य उपहार हैं, इन्हें उचित परिवेश में ढालते हुए इनका शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
साथ ही साथ उन्होंने इस बात पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। नर्सरी कक्षा से वेजिटेबल की थीम पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने साग – सब्जियों का रूप धारण कर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसमें अयान तृतीय, आयरा फातिमा खान द्वितीय तथा वीर प्रताप सिंह प्रथम स्थान पर रहे।
वहीं एलकेजी तथा यूकेजी से कार्टून एवं एनिमल कैरेक्टर पर प्रतिभागियों ने अपनी बढ़-चढ़कर प्रस्तुति दी। जिसमें एलकेजी से वेदांसि सिंह तृतीय, प्रज्ञान तँवर द्वितीय तथा कार्तिक देव प्रथम स्थान पर रहे।
वही यूकेजी से मानसी पांडे ,आनंद पांडे तृतीय, भव्य कुमार श्रीवास्तव द्वितीय तथा सत्यम गुप्ता एवं पदम सिंह प्रथम स्थान पर रहे।
कक्षा प्रथम एवं द्वितीय से प्रतिभागियों ने पौराणिक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से संबंधित व्यक्तित्व पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।जिसमें कक्षा 1 से आकृति गुप्ता तृतीय अनाया तँवर द्वितीय तथा श्रीजीता राजपूत प्रथम स्थान पर रही।
वहीं कक्षा द्वितीय से शौर्य सिंह तृतीय, दिव्यांशी द्वितीय तथा रीतिशा चक्रवर्ती ने प्रथम स्थान अर्जित कर कार्यक्रम को मनमोहक बनाया। रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सबका मन मोहा। कार्यक्रम सफल एवं अत्यंत सराहनीय रहा।