तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 12 सितंबर से 14 सितंबर तक — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
*अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में 11 देशों के एंबेसेडर्स होंगे शामिल (डॉ उदय प्रताप सिंह)*
9 सितंबर प्रयागराज,ठाकुर हरनारायण सिंह डिग्री कॉलेज के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन को लेकर न्यू जेड गार्डन सिविल लाइन के प्रांगण में प्रेस वार्ता आयोजित की गई
इस अवसर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ ठाकुर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी 12 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक ठाकुर हरनारायण सिंह डिग्री कॉलेज के द्वारा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करने जा रही है इस अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में 11 देश के एंबेसेडर्स शामिल होंगे जिसमें मॉरीशस, फिजी, इक्वाडोर, घाना, सूरीनाम, यूएई ,सीचेल्स, लेसोथो ,वियतनाम ,उज़्बेकिस्तान, अरब लीग मिशन, देश विदेश के बिजनेस एंड सोशल डेलीगेट्स होंगे और आगे कहा कि इस सेमिनार में विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रोफेसर्स एवं शोधार्थियों का आगमन हो रहा है जो पर्यावरण के 10 उप विषयों पर अपना पेपर प्रेजेंट्स करेंगे और की नोटिस लेक्चर देंगे तथा ग्लोबल स्तर पर उत्पन्न विभिन्न पर्यावरणीय समस्याओं मानवीय मूल्य ऊर्जा संरक्षण जल संरक्षण आदि पर अपने विचार व्यक्त करेंगे और चर्चा, परिचर्चा करेंगे जो देश एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस क्षेत्र में कार्य कर रहे सोशल एक्टिविस्ट वैज्ञानिकों तथा अंतरराष्ट्रीय राष्ट्राध्यक्षों के लिए दिशा देने का कार्य करेंगे और बताया कि इस सेमिनार में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर 2024 की सुबह 11:00 बजे तक और पेपर सबमिट करने की तिथि 20 सितंबर 2024 तक है और कहा कि यह सेमिनार 6 सत्रो में संपूर्ण होगा जिसमें पहला सत्र उद्घाटन सत्र होगा दूसरा तीसरा और चौथा सत्र टेक्नीशियन का होगा पांचवा सत्र विदेशी राजदूतों के व्याख्यान के लिए है और 14 सितंबर 2024 को शाम 6:00 बजे से सांस्कृतिक सत्र के लिए है जो इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन हाल प्रयागराज निकट महाराणा प्रताप चौराहा सिविल लाइन में निर्धारित है जिसमें मशहूर गायक पीयूष मिश्रा का गायन उड़ीसी एवं कश्मीरी नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अखिलेश कुमार सिंह माननीय कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज के होंगे इसके अलावा सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया डीएसएमएनआरयू यूनिवर्सिटी लखनऊ पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद नेशनल लब विश्वविद्यालय प्रयागराज महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय। प्रयागराज सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड एवं चार पूर्व कुलपतिगण शामिल होंगे
प्रेस वार्ता का संचालन मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने किया
प्रेस वार्ता में कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर ठाकुर विनय प्रताप सिंह,प्राचार्य अजय गोस्वामी गोयल , अभिषेक ठाकुर, नितेश , अभिलाष केसरवानी एवं सम्मानित पत्रकारगण उपस्थित रहे