
शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
थाना कोतवाली पुलिस बल एवं स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में करीब 06 किग्रा अवैध गांजा के साथ 01 गांजा तस्कर को किया गया गिरफ्तार!
थाना कोतवाली पुलिस बल एवं स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में करीब 06 किग्रा अवैध गांजा के साथ 01 गांजा तस्कर आशीष मणि उर्फ भुवनेश मणि पुत्र भागीरथी निवासी बड़ोखर उम्र 26 वर्ष थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को दिनांक 28.08.2024 की रात 23.50 बजे मूड़घाट से दो मोबाइल, 01 स्कूटी व नगद रूपयों के साथ बरामदगी गिरफ्तारी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 343/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- आशीष मणि उर्फ भुवनेश मणि पुत्र भागीरथी निवासी बड़ोखर उम्र 26 वर्ष थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास- - मु0अ0सं0 142/2022 धारा 379/504/352 भा0द0वि0, थाना कप्तानंगज जनपद बस्ती।
- मु0अ0सं0 343/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना, कोतवाली जनपद बस्ती।
गिरफ्तारी का स्थान एवं समय–
मूडघाट पुल, दिनांक 28/08/2024/समय 23.50 बजे
बरामदगी-
- अवैध गांजा 5 kg 870 ग्राम
- घटना में प्रयुक्त एक अदद स्कूटी एक्टिवा नीला रंग
- दो अदद मोबाइल
- 114/ रूपया नगद
संक्षिप्त विवरण-
मुखबीर की सूचना पर कोतवाली पुलिस एव स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही मे गांजा तस्कर आशीष मणि उर्फ भुवनेश मणि पुत्र भागीरथी निवासी बड़ोखर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को मुड़घाट से रात्रि 23.50 बजे 06 kg गांजा दो मोबाइल अपराध मे प्रयुक्त एक अदद स्कूटी मय 114 रूपये नगद के साथ बरामदगी व गिरफ्तारी की गयी, पूछ-ताछ से अभियुक्त ने बताया की वह कुछ माह पहले चोरी के एक मामले मे जेल गये गया था, जहां उसकी मुलकात एक गांजा तस्कर से हुई, जो अभी भी जेल में है, उसके साथ जेल में गलत संगत हो गयी, उसने उड़ीसा के एक जगह से गांजा का कारोबार के लिए बताया, जहां से लाकर दुगने दाम पर बस्ती एवं आस पास के जनपदों में गांजा बेचते है, खरीदार ने ही धोखा दे दिया और पकड़वा दिया। साहब गलती हो गई माफ कर दिजिए।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-
- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे, जनपद बस्ती।
- प्रभारी स्वाट टीम बस्ती उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी, जनपद बस्ती।
- सर्विलांस सेल प्रभारी उ0नि0 शशिकान्त, जनपद बस्ती।
- उ0नि0 रामानन्द सिंह चौकी प्रभारी बडेबन, उ0नि0 जयविन्द यादव थाना कोतवाली बस्ती।
- हेड कांस्टेबल रामेश्वर गौड़, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, हेड कांस्टेबल शैलेश शर्मा, कॉन्स्टेबल धीरज यादव, कांस्टेबल धनंजय यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
- हेड कांस्टेबल पवन तिवारी, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल किशन सिंह, कांस्टेबल अभिलाष प्रताप सिंह स्वाट टीम जनपद बस्ती।
- हे0का0 सत्येन्द्र सिंह सर्विलांस सेल बस्ती।