पाटन उन्नाव।घर मे बर्तन साफकर रही महिला को अकेला पाकर दो व्यक्तियों ने छेड़खानी कर कपड़े फाड़ दीए।शोरगुल सुनकर बचाने आयी सास को दबंगों ने मारपीट कर खेल रहे बच्चे को उठाकर पटक दिया है। बच्चें को बचाने दौड़ी महिला को दबंग ने दांतो से काटकर लहूलुहान कर पीड़िता के घर को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
बिहार थाना क्षेत्र एक गांव निवासी महिला को ग्राम पकरा बुजुर्ग(पनहन) के रहने वाले वाले आशिफ पुत्र शमीम व इस्लाम पुत्र रसूल ने शनिवार की सुबह समय लगभग 8 बजे घर मे अकेली बर्तन साफ कर रही महिला के घर मे घुसकर पीछे से महिला को दबोच लिया औऱ छेड़छाड़ कर कपडे फाड़ दिए विरोध व शोरगुल करने पर महिला को मारने लगे औऱ दांत से महिला के हाथ मे काट लिया जिससे वह लहूलुहान हो गयी। शोर सुनकर बचाने पहुँची सास को भी मारा पीटा साथ बच्चे को उठाके पटक दिया।चिल्लाने पर गांव के लोगों को आता देख गाली गलौज व जान से मारने व बम से घर को उड़ाने की धमकी देते हुए भाग निकले।वही पीड़ित महिला ने आरोप पत्र में बताया कि उक्त लोग शोरेपुस्त है। घर मे गोला बारूद रखें हुए है आतंकी बम बारूद के कारोबारी है।किसी से शिकायत करने पर मेरे घर व परिजनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है पीड़ित परिवार बड़ा डरा सहमा है। दंबग कभी भी घटना कारित कर सकते है।
विजय वर्मा मंडल क्राइम संवाददाता उत्तर प्रदेश