मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदया नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा दुष्कर्म के दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण– आज दिनांक 04.04.2024 को कोतवाली गंगाघाट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत क्रमशः मु0अ0स0 164/2024 धारा 376/342/506 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त उमेश उर्फ विधायक पुत्र चन्द्रपाल पासी निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष को हाजीपुर चौराहे से व मु0अ0स0 101/2024 धारा 376/323/504/506 भादवि में वांछित अभियुक्त धीरज कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी- गायत्री नगर भातू फार्म शुक्लागंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष को मरहला चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का नाम पता–
1.उमेश उर्फ विधायक पुत्र चन्द्रपाल पासी निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष
2.धीरज कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी- गायत्री नगर भातू फार्म शुक्लागंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम–
1.उ0नि0 श्री गया प्रसाद रमन
2.उ0नि0 श्री जन्मेदय सिंह
3.हे0का0 रविशंकर शर्मा ,
4.हे0का0 नीलेश वर्मा
5.का0 सतेन्द्र सिंह,
6.का0 विनीत कुमार,
7.का0 राजाराम चौहान