मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता दिलीप वर्मा की रिपोर्ट।
रिमोट एप के जरिये फ्रॉड कर निकाले गये 1,68,469/- रु0 पीड़ित के खाते में वापस कराये गये।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रिमोट एप के जरिये फ्रॉड किये गये 1,89,029/- रु0 में से 1,68,469/- रु0 पीड़ित के खाते में रिफण्ड कराये गये।
संक्षिप्त विवरण- दिनाँक 01.02.2024 को साइबर क्राइम थाना ,जनपद उन्नाव में आवेदक शशीकान्त तिवारी पुत्र श्री सिद्ध गोपाल तिवारी निवासी-136 पीताम्बर नगर भाग 2 थाना कोतवाली सदर,जनपद-उन्नाव द्वारा एक प्रार्थना पत्र बावत रिमोट एप (क्विक सपोर्ट एप) से अनधिकृत रूप से ओ.टी.पी. प्राप्त करके आवेदक के साथ 1,89,029/- रूपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली गयी थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर क्राइम थाना,उन्नाव की टीम द्वारा 1,68,469/- रूपये की धनराशि आवेदक के खाते में रिफण्ड करायी गयी ।
कार्यवाही करने वाली टीमः-
1.निरी0 अश्वनी कुमार मिश्रा, प्रभारी साइबर क्राइम थाना,जनपद-उन्नाव ।
2.निरी0 ज्ञानेन्द्र कुमार , साइबर क्राइम थाना,जनपद-उन्नाव ।
3.उ0नि0 सुभाष चन्द्र , साइबर क्राइम थाना,जनपद-उन्नाव ।
4.उ0नि0 अयोध्या प्रसाद , साइबर क्राइम थाना,जनपद-उन्नाव ।
5.मुख्य आरक्षी तरूण कुमार सिंह, साइबर क्राइम थाना,जनपद-उन्नाव । ।
6.आरक्षी शमसुद्दीन, साइबर क्राइम थाना,जनपद-उन्नाव ।
7.आरक्षी मोनू यादव, साइबर क्राइम थाना,जनपद-उन्नाव ।
8.महिला आरक्षी कुन्ती अग्रवाल, साइबर क्राइम थाना,जनपद-उन्नाव ।
9.महिला आरक्षी श्रुति मिश्रा , साइबर क्राइम थाना,जनपद-उन्नाव ।