मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता कौशल कुमार की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी एंव क्षेत्राधिकारी महोदया बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बिहार पुलिस द्वारा बुजुर्ग की हत्या करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 14/15.05.2024 की रात्रि में अभियुक्त रजनेश उर्फ जुग्गू पुत्र हीरालाल यादव उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम कलानी थाना बिहार जनपद उन्नाव का अपने हीं गाँव के रामऔतार पुत्र स्व0 मैकू यादव उम्र करीब 95 वर्ष निवासी ग्राम कलानी थाना बिहार जनपद उन्नाव के साथ कुछ सामान मांगने को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर अभियुक्त रजनेश उर्फ जुग्गू उपरोक्त द्वारा रामऔतार उपरोक्त की कुल्हाड़ी से हत्या कर शव ट्यूबवेल के कुँए में फेंक दिया गया था । जिसके सम्बन्ध में दिनांक 15.05.2024 को मृतक के पुत्र श्री मन्नूलाल यादव की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग मु0अ0सं0 120/2024 धारा 302/201 भादवि बनाम रजनेश उर्फ जुग्गू पुत्र हीरालाल यादव उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम कलानी थाना बिहार जनपद उन्नाव के पंजीकृत किया गया ।आज दिनांक 16.05.2024 को प्र0नि0 श्री शिव प्रकाश पाण्डेय मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद वांछित अभियुक्त रजनेश उर्फ जुग्गू पुत्र हीरालाल यादव उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम कलानी थाना बिहार जनपद उन्नाव को थाना बिहार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुमेरपुर से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण –
1.रजनेश उर्फ जुग्गू पुत्र हीरालाल यादव उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम कलानी थाना बिहार जनपद उन्नाव
बरामदगी का विवरणः-
1.एक अदद आला कत्ल कुल्हाड़ी खूनालूद 2.दो अदद डिब्बा सादा मिट्टी खूनालूद 3.एक अदद गमछा खूनालूद 4.एक अदद एल्युमिनियम की प्लेट जिसमें खून की छींटे लगी हुयी 5.एक अदद मटका जिसमें खून की छींटे लगी हुयी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.प्र0नि0 शिवप्रकाश पाण्डेय
2.कां0 अवनीश कुमार
3.कां0 चालक दिनेश कुमार