मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दक्षिणी एंव क्षेत्राधिकारी महोदय बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 05.05.2024 को वादी राजेश कुमार पुत्र अम्बरलाल निवासी ग्राम आसायश थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव ने तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 06.04.2024 को गाँव के ही अवधेश, सर्वेश पुत्र गण छोटेलाल व उपासना पुत्री अवधेश, रीशू पुत्र अवधेश, सुशीला पत्नी अवधेश ने आपसी कहा सुनी को लेकर मार मेरे भाई राकेश उम्र 48 वर्ष को लात घूसों व लाठी डण्डो से मारा पीटा था जिससे मेरे भाई के गम्भीर चोटे आयी। इलाज के दौरान दिनांक 03.05.2024 को मेरे भाई की मृत्यु हो गयी । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 127/24 धारा 34/304 भादवि का पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 16.05.2024 को उ0नि0 नसीमुद्दीन मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अवधेश कुमार व सर्वेश कुमार नि0 आशायस थाना बेहटा मुजावर उन्नाव को गोशाकुतुब नहर पुल से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण –
1.अवधेश कुमार पुत्र स्व0 छोटेलाल उम्र करीब 42 वर्ष,
2.सर्वेश कुमार पुत्र स्व0 छोटेलाल उम्र करीब 48 वर्ष नि
वासीगण ग्राम आशायस थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 नसीमुद्दीन 2.हे0का0 गोविन्द सिंह 3.हे0का0 सुनील सिंह