मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सरवान कुमार की रिपोर्ट।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240420-WA0235-1024x551.jpg)
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना माखी पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 20.04.2024 को उ0नि0 श्री राम चन्द्र मिश्र मय हमराह फोर्स द्वारा अभियुक्तगण 1. राजन नट पुत्र मिठाई लाल उम्र करीब 26 वर्ष, 2. गोपी नट पुत्र स्व0 पप्पू उम्र 20 वर्ष नि0 गण ग्राम नटपुरवा मजरा रऊकरना थाना माखी उन्नाव को 02 अदद प्लास्टिक की पिपियों में 20-20 ली0 कच्ची देशी शराब के साथ नटपुरवा मोड से 100 मीटर पहले से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 – 108/24 व 109/24 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
- राजन नट पुत्र मिठाई लाल उम्र 26 वर्ष नि0 ग्राम नटपुरवा मजरा रऊकरना थाना माखी उन्नाव
- गोपी नट पुत्र स्व0 पप्पू उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम नटपुरवा मजरा रऊकरना थाना माखी उन्नाव
बरामदगी-
- 02 अदद प्लास्टिक की पिपियों में 20-20 लीटर कच्ची शराब
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 रामचन्द्र मिश्र
2. हे0का0 कृष्णकिशोर सिंह
3. का0 राहुल झां