मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 23.08.2024 को श्री रामसूरत उर्फ लाला पुत्र श्री रघुवीर निवासी ग्राम लालाखेड़ा मजरा पहाड़पुर थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव द्वारा थाना सोहरामऊ पर एक तहरीर बावत अज्ञात चोरो द्वारा वादी मुकदमा की दुकान से सटर तोड़कर किराने का सामान तथा आगन्तुक श्री उमाशंकर उपरोक्त की दुकान से कपड़े चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दिया था, जिस पर थाना सोहरामऊ में मु0अ0सं0- 166/2024 धारा 305/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। आज दिनांक- 24.08.2024 को घटना सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.मन्सूर पुत्र स्व0 नवाब उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम सूबेदारखेड़ा मजरा ओगरापुर थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव 2.गुलशेर पुत्र स्व0 साधू उम्र 27 वर्ष नि0 नि0 ग्राम सूबेदारखेड़ा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव को गोमापुर से लच्छीपुर मार्ग पर बने सरकारी टूबवैल के पीछे स्थित लिप्टस के बाग के पास से कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में 19 सर्ट रंग सफेद व गुलाबी तथा एक कार्टून खाकी रंग में बेबो चिप्स नमकीन के कुल 151 पैकेट बरामद कर धारा- 305/331(4)/317(2) बीएनएस गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण का विवरण-
1.मन्सूर पुत्र स्व0 नवाब उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम सूबेदारखेड़ा मजरा ओगरापुर थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव
2.गुलशेर पुत्र स्व0 साधू उम्र 27 वर्ष नि0 नि0 ग्राम सूबेदारखेड़ा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से हुई बरामदगी
एक प्लास्टिक की बोरी में 19 सर्ट रंग सफेद व गुलाबी तथा एक कार्टून खाकी रंग में बेबो चिप्स नमकीन के कुल 151 पैकेट
0गिरफ्तारी करने वाली टीम-
- उ0नि0 श्री रामबली सिंह
- का0 रोहिताश चौधरी
3.का0 राजेन्द्र सिंह - का0 यो0गेश कुमार