दिनांक 25.04.2024थाना कोतवाली सदर,जनपद उन्नाव ऑनलाइन फ्रॉड के माध्यम से पीड़ित के खाते से निकाली गई धनराशि कराई गई रिफण्ड।

Published on: 25-04-2024

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पीड़ित के साथ ऑनलाइन फ्रॉड कर उसके खाते से निकाली गयी धनराशि में से 11,000/- रु0 पीड़ित के खाते में रिफण्ड कराये गये।

संक्षिप्त विवरण – श्री अखिलेशचन्द्र यादव पुत्र सुखराम चन्द्र यादव निवासी 174 ए बी नगर थाना कोतवाली सदर उन्नाव द्वारा थाना कोतवाली सदर में प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 12.03.2024 को आनलाइन 46,600/- रू0 का फ्राड होने विषयक दिया गया था । जिस पर थाना कोतवाली उन्नाव की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आनलाइन फ्रॉड की गयी धनराशि में से 11,000/- रू0 की धनराशि पीड़ित के खाते में रिफण्ड करायी गयी । शेष राशि के सम्बन्ध में अथक प्रयास किया जा रहा है। अति शीघ्र आवेदक की शेष राशि आवेदक के खाते मे रिफण्ड करायी जायेगी।

कार्यवाही करने वाली टीम-
1.अपराध निरीक्षक राजेश यादव थाना कोतवाली सदर ,जनपद-उन्नाव ।
2.उ0नि0 बृजेश कुमार यादव थाना कोतवाली सदर ,जनपद-उन्नाव ।
3.का0 प्रशांत बालियान थाना कोतवाली सदर उन्नाव।
4.महिला आरक्षी सोनिया शर्मा, थाना कोतवाली सदर ,जनपद-उन्नाव ।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media