दिब्यांगों को मिले राजनीति में चार प्रतिशत आरक्षण    लवलेश सिंह– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

सद्दीक खान

February 29, 2024

दिब्यांगों को मिले राजनीति में चार प्रतिशत आरक्षण    लवलेश सिंह– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट


दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित दिब्यांग उपकरण वितरण समारोह में वक्त्य देते हुए लोकल लेबल कमेटी एवम दिव्यांग बंधु कमेटी के सदस्य लवलेश सिंह ने कहा की दिब्यांगों को उपकरण के साथ साथ, राजनीति में भी आरक्षण लेने देने का समय आ गया है। समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विगत 2014, दिब्यांगो के लिए बहुत कार्य किए गए है, जिसमे पेंशन 300से बढ़ाकर 1000, कर दी गईं, शारीरिक रूप से 80 प्रतिशत दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, वैशाखी,व्हीलचेयर, कान की मशीन, ब्लाइंड स्ट्रिक, आदि उपकरणों का वितरण पर्याप्त मात्रा में किया गया है।  सरकारी नौकरियों में आरक्षण 3प्रतिशत चार प्रतिशत किया गया है।, अब समय की मांग है की दिब्यांगो को राजनीति में चार प्रतिशत आरक्षण पंचायत से लेकर उच्च सदन राज्यसभा एवम लोकसभा में दिया जाए साथ ही प्राइवेट सेक्टर में चार प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। इस कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय दिब्यांग मोर्चा के अध्यक्ष लबलेश सिंह ने एक ज्ञापन माननीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री नरेन्द्र कश्यप जी को भी दिया। जिसमे दिब्यांगो के आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, यूनिक आईडी कार्ड, बनवाने में आ रही समस्या से अवगत कराया एवम पूरे प्रदेश के दिब्यांगो को बिजली की समस्या से अवगत कराया।  साथही राजनीति में चार प्रतिशत आरक्षण की मांग पुर जोर तरीके से की। इस कारक्रम में डिप्टी डायरेक्टर सी अभय श्री वास्तव जी,, जिलादिब्यांग अधिकारी श्री इंद्रसेन सरोज जी,, श्री नंदकिशोर यागिक्क जी, शैलेंद्र दुबे जी, अश्वनी पटेल जी, अंगद पटेल जी, मनोज जायसवाल जी, राजू पांडेय, मनीष, आशीष, श्री के ए न  मिस्रा जी, पंकज जी, मिठाई लाल जी यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।