पुलिस द्वारा समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया
मामला था
बेटा आलोक शराब का आदी है।
देर रात नशे में चूर होकर घर आया तो मां को दरवाजे खोलने में देर हो गई। फिर क्या था इस कलियुगी बेटे ने अपनी मां के साथ जमकर मारपीट की और उसे कमरे में बन्द कर दिया। महिला जान बचाने के लिए घर की दूसरी मंजिल से कूद गई,
आस पास के लोग द्वारा चीख पुकार की आवाज सुन बाहर निकले और पुलिस तत्काल खबर दी।
मौके पर पहुचीं हटा पुलिस
घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया
महिला ने बताया कि हमारा
शराबी बेटे ने मां को
बंधक बनाकर पीटा, वृद्ध महिला ने दो मंजिला मकान से लगाई छलांग,
जिले से एक कलयुगी बेटे की करतूत और मां के साथ जुल्मों सितम की जानकारी सुनते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई
जिसे सुनकर हैरान व दंग रह जाएंगे।
इस मामले में इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी मां की ममता कम नहीं हुई।
उसने पुलिस में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कराई
कहा हमारा बेटा है
दमोह जिले के हटा
58 साल की बुजुर्ग सुनीता अरोरा पति के गुजरने के बाद बेटे के साथ रहती है।
जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वारदात के बाद पुलिस ने महिला के बयान दर्ज किए और बेटे पर मामला दर्ज करने रिपोर्ट लिखवाने के लिए कहा, लेकिन मां ने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई