देशवासियों ने संभाली है विकसित भारत संकल्प यात्रा की कमान (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश कई स्थानों से लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया –अभिषेक गुप्ता
16 दिसंबर प्रयागराज,विकसित भारत संकल्प यात्रा का पीडीए कॉलोनी नीम सराय मुंडेरा और लेबर चौराहा शांतिपुरम में भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वर्चुवली देश के कई स्थानों से केंद्र सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभ प्राप्त किए लाभार्थियों से अनुभव साझा किया और कहा कि वास्तव में विकसित भारत संकल्प यात्रा की कमान देशवासियों ने संभाली है और बड़े उत्साह के साथ यात्रा का स्वागत कर रही है सेल्फी ले रहे हैं और स्पर्धा कर विकसित भारत का एंबेसडर बन रहे हैं और इस यात्रा के अंतर्गत सरकार की सभी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है
सांसद केसरी पटेल और भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत के लिए संकल्प दिलाते हुए कहा कि देश की सुरक्षा समृद्धि और विकास कि और गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने की मोदी सरकार की गारंटी है
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर उज्जवला गैस निशुल्क कनेक्शन निशुल्क स्वास्थ्य मेला निशुल्क आधार कनेक्शन निशुल्क प्रधानमंत्री आवास योजना का रजिस्ट्रेशन निशुल्क दिव्यांग विधवा वृद्धा पेंशन का रजिस्ट्रेशन का कैंप लगाया गया और केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से प्राप्त किए गए लाभ को लेकर लाभार्थियों का अनुभव साझा किया गया
कार्यक्रम के संयोजक दिग्विजय सिंह रहे संचालन चंद्रशेखर ओझा , और मणि शंकर शुक्ला ने किया
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्रगुप्त पार्षद दीपिका सिंह पटेल, राम जी शुक्ला,राजेश केसरवानी, सचिन जायसवाल, किरन जायसवाल, सुनीता चोपड़ा, राकेश जैन, रुपेश बबलू कुशवाहा, निरंकार त्रिपाठी, मनोज कुशवाहा, शिखा रस्तोगी, नवीन शुक्ला रोहित जायसवाल पवन गुप्ता एवं लाभार्थी गण उपस्थित रहे