नई पहल परियोजना के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं को थाना का एक्सपोज़र विजिट कराया गया।
आज दिनांक 08/12/2023 को एक्शनएड एसोसिएशन द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से संचालित नई पहल (बाल संरक्षण) परियोजना के अंतर्गत जनपद प्रयागराज के जिला समन्वयक रवि कुमार ने बहादुरपुर ब्लॉक से संबंधित नीबी कलां, छिबैयां, रामनगर, दरियापुर उर्फ गुलालपुर व कांदी ग्राम पंचायत की किशोरियों के साथ एक दिवसीय एक्सपोजर विज़िट सरांय इनायत थाना व पोस्ट आफिस में कराया गया।
एक्शनएड से जिला समन्वयक रवि कुमार ने थाना सरांय इनायत में विभिन्न ग्राम पंचायतों की किशोरियों का परिचय कराते हुए नई पहल परियोजना की जानकारी दी जिसमें बच्चों की शिक्षा, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम, बाल तस्करी, घरेलू हिंसा, बाल हिंसा, लैंगिक हिंसा, यौन हिंसा व बाल अपराध की जानकारी दी।
जिसके बाद थाना सरांय इनायत महिला हेल्प डेस्क से महिला बीट कांस्टेबल पूजा ने किशोरियों से मिशन शक्ति व महिलाओं की सुरक्षा व स्वावलंबन से संबंधित समस्याओं व उनके समाधान की जानकारी से अवगत कराया और उन्हें महिला हेल्पलाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, एम्बुलेंस 108, फायर हेल्पलाइन 101 पर समझ विकसित की किस प्रकार हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई जाती है व कार्रवाई के समय पहचान को गुप्त रखकर समाधान किया जाता है, निरीक्षक आशीष भारद्वाज ने किशोरियों से बात कर उनके अंदर पुलिस को लेकर जो डर था उसको दूर करते हुए पुलिस व थाने की कार्यप्रणाली पर उनकी समझ को विकसित किया साथ ही विभिन्न क़ानूनों पास्को एक्ट, जेजे एक्ट व अन्य कानून की जानकारी भी दी एवं कैसे पुलिस विभाग में एफआईआर दर्ज करते हैं और किस प्रकार पुलिस के द्वारा समस्याओं का निराकरण किया जाता है उसकी पूरी विस्तार से जानकारी दी इसके साथ ही छेड़छाड़ संबंधित घटनाओं, मोबाइल का सही उपयोग व सोशल मीडिया के दुरुपयोग के बारे में जानकारी साझा करते हुए साइबर क्राइम के बारे में किशोरियों को जागरूक किया। विज़िट के दौरान किशोरी बच्चियों व महिलाओं से संबंधित प्रमुख क़ानून- घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, पोक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध, बॉल श्रम, महिला हेल्पलाइन नंबर,वोमेन पॉवर लाइन 1090,पुलिस आपातकालीन सेवा 112, वन स्टॉप सेंटर 181, स्वास्थ सेवा हेल्पलाइन नंबर 102 पर जानकारी दी गई ।
इस एक्सपोज़र विजिट के दूसरे क्रम में सरांय इनायत की पोस्ट आफिस का विजिट कराया गया जिसमें किशोरियों को पोस्ट आफिस के कार्य-प्रणाली पर समझ विकसित करते हुए उन्हे पोस्ट आफिस के खाते का संचालन, पंजीकृत पोस्ट, स्पीड पोस्ट की जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में नई पहल परियोजना के वालिंटियर परवेश राज, रिशू शर्मा, निधि यादव, अंजली प्रजापति व किशोरियों ने सहयोग किया। पुलिस थाने की इस एक्सपोजर विजिट में एस०एच०ओ० का विशेष सहयोग रहा।
रवि कुमार
एक्शनएड एसोसिएशन व यूनिसेफ
जिला समन्वयक प्रयागराज