नई पहल परियोजना के अंतर्गत ग्राम/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों संग बैठक संपन्न हुई।
आज दिनांक 27/12/2023 को एक्शनएड एसोसिएशन द्वारा यूनिसेफ व यूपी एसआरएलएम के सहयोग से संचालित नई पहल (बाल संरक्षण) परियोजना के अंतर्गत एक्शनएड एसोसिएशन प्रयागराज के जिला समन्वयक रवि कुमार ने बहादुरपुर ब्लॉक के सहसों ग्राम पंचायत भवन कार्यालय पर ब्लॉक/जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया।
जिला समन्वयक रवि कुमार के द्वारा बैठक की शुरुआत में नई पहल परियोजना के उद्देश्यों प्रत्येक गांव में किशोरियों का समूह गठन करके उनको बाल संरक्षण के मुद्दों पर सशक्त बनाना तथा राज्य सरकार के द्वारा ग्राम/ब्लॉक व जिला स्तर पर गठित ‘बाल कल्याण संरक्षण समिति’ के गठन व क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से जानकारी दी जिसमें बताया गया कि प्रत्येक तिमाही बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन सुनिश्चित किया जाए और उसमें बच्चों की शिक्षा, बाल विवाह के रोकथाम, बाल श्रम पर रोकथाम, बाल तस्करी, घरेलू हिंसा, बाल हिंसा, लैंगिक हिंसा, यौन उत्पीड़न व बाल अपराध को रोकने के प्रयासों पर परिचर्चा करके उसकी समीक्षा की जाए।
श्रम विभाग/यूनिसेफ के जिला तकनीकि रिसोर्स पर्सन नौशाद जी ने बाल संरक्षण के मुद्दों पर ध्यान आकर्षित कराते हुए गरीब परिवारों की मदद के लिए सरकार के श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीयन व उससे संबंधित योजनाओं बाल श्रमिक विद्या योजना, अटल आवासीय विद्यालय, मेधावी छात्रवृत्ति, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, साईकिल वितरण योजना, गरीब परिवारों के बच्चों के लिए विवाह योजना व वृद्ध मजदूरों की श्रेणी में आने पर पेंशन योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और लोगों को योजनाओं से जोड़ने पर बातचीत की साथ ही अन्य विभागीय योजनाओं पर चर्चा की।
इस बैठक का संचालन मजदूर यूनियन के अध्यक्ष हर्षित शुक्ला ने व बैठक का समापन सहसों ग्राम प्रधान विष्णु केसरवानी ने किया।
इस बैठक में बाल संरक्षण समिति के सदस्यों ग्राम प्रधान विष्णु केसरवानी, पंचायत सहायक विष्णु गुप्ता, आशा बबली सिंह, आंगनबाड़ी माधुरी शुक्ला व कलावती साहू, समाजसेविका निशा सोनकर, ज्योति भारतीया, संजना कुमारी, कृतिका बिन्दु व किशोरी बालिकाओं ने भी प्रतिभाग किया।
रवि कुमार
एक्शनएड एसोसिएशन व यूनिसेफ
जिला समन्वयक प्रयागराज