.. मतदाताओं, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्यों को भी किया सम्मानित
बृजमनगंज, महराजगंज। धानी विकास खंड के ग्राम पंचायत नौसागर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सरिता देवी के प्रतिनिधि अमरसिंह द्वारा शनिवार को मतदाताओं का सम्मान समारोह व दो इंटरलाकिंग मार्ग का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नौसगार ग्राम पंचायत में उपचुनाव में जितने के बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरसिंह ने विशुनसागर, हरिजनपुर, तेलियागढ़, घमंडीचक, सिबलहवा, मंदूरवा, चौकियापुर, कुआंडाड़ी सहित अन्य स्थानों पर मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए सम्मानित किया। सचिवालय पर क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के साथ बैठक कर ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के संबंध में चर्चा किया। ग्राम पंचायत नौसागर के हरिजनपुर व घमंडीचक में इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरसिंह ने कहा कि गांव के विकास में बेहतर मार्ग होना जरूरी है। जनता के द्वारा मिले आशीर्वाद का कर्ज गांव का सर्वांगीण विकास करके उतारूंगा।
इस अवसर पर शत्रुधन सिंह, अरुन कुमार, गौतम, शेर मोहम्मद, जनार्दन, सुभाष, मनीष कुमार, विजय कन्नौजिया, सतीश अन्य मौजूद रहे।