लखनऊ- थाना चिनहट पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर कर भाग ले जाने वाले वांछित अभियुक्त अखिलेश, पुत्र नाथू राम, निवासी ग्राम बुझावन का पूर्वा, चचरी, थाना रामनगर, बाराबंकी को गिरफ्तार कर, पीड़िता को सकुशल बरामद किया। दिनांक 27/02/2024 को थाना चिनहट में एक लिखित तारीख के आधार पर, थाना चिनहट ने एक पुलिस टीम का गठन करते हुए, विवेचना व बरामदगी के क्रम में, वांछित अभियुक्त अखिलेश को रामनगर बाराबंकी से गिरफ्तार करते हुए और अभियुक्त के निवास स्थान पर दबिश मारते हुए, 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। थाना चिनहट में अभियुक्त पर धारा 363/366 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार करने वाली थाना चिनहट पुलिस टीम से निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, विनोद वर्मा व अंतिमा साहू शामिल थे।
Most recent
More